Satya Nadela Tweet: माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) सत्या नडेला ने कहा कि उनके लिए भारत का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण प्राप्त करना सम्मान की बात है. सत्या नडेला ने ये भी कहा कि वह भारत के लोगों के साथ काम करते रहना चाहते हैं, ताकि उन्हें प्रगति करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने में मदद मिल सके.
सत्या नडेला ने ट्वीट कर जताई खुशी और आभार
नडेला ने ट्वीट किया, 'पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त करना और इतने सारे असाधारण लोगों के साथ पहचाना जाना सम्मान की बात है. मैं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और भारत के लोगों का शुक्रगुजार हूं. भारत के लोगों के साथ काम करते रहने के लिए तत्पर हूं, ताकि अधिक प्रगति के वास्ते प्रौद्योगिकी का उपयोग करने में उनकी मदद कर पाऊं.'
25 जनवरी को की गई पद्म पुरस्कारों की घोषणा
भारत सरकार ने देश के 73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और टाटा समूह के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन को पद्म भूषण देने की घोषणा की थी.
सत्या नडेला को जानें
हैदराबाद में जन्मे नडेला (54) को फरवरी 2014 में माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बनाया गया था. जून 2021 में उन्हें कम्पनी का अध्यक्ष भी नामित किया गया. इस अतिरिक्त भूमिका में वह 'बोर्ड के लिए एजेंडा निर्धारित करने के काम का नेतृत्व करेंगे.'
देश के 73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को डिजिटल समारोह के दौरान अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा था कि इस वर्ष, तीन विशिष्ट प्रवासी भारतीय सदस्यों को पद्म भूषण सम्मान के लिए चुना गया है. इनमें भारतीय व्यंजनों को लोकप्रिय बनाने के लिए मधुर जाफरी, टेक्नोलॉजी क्षेत्र में नेतृत्व के लिए सत्य नडेला और सुंदर पिचाई शामिल हैं.
ये भी पढ़ें