Satya Nadella Net Worth: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला के वेतन में जोरदार बढ़ोतरी हुई है. साल 2024 में सत्या नडेला (Satya Nadella) को कुल वेतन-भत्ता मिलाकर 79.1 मिलियन डॉलर ( 670 करोड़ रुपये ) मिलेंगे जो साल 2023 के मुकाबले 63 फीसदी ज्यादा है. साल 2014 के बाद से पहला मौका है जब सत्या नडेला को 79.1 मिलियन डॉलर कम्पंसेशन (Compensation) दिया जाएगा. 2014 में उन्हें माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बनने के बाद 84 मिलियन डॉलर वेतन के तौर पर दिया गया था.
गुरुवार को रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए सत्या नडेला के वेतन में की गई बढ़ोतरी की जानकारी सामने आई है. नडेला के वेतन में बड़ा हिस्सा परफॉर्मेंस बेस्ड स्टॉक अवार्ड्स ( Performance Based Stock Awards) का है जिसका वैल्यू 2024 में 71.2 मिलियन डॉलर है. पिछले साल 2023 में उन्हें परफॉर्मेंस बेस्ड स्टॉक अवार्ड्स के तौर पर 39 मिलियन डॉलर दिया गया था और उनका कुल वेतन 48.5 मिलियन डॉलर रहा था.
साल 2024 में माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में 28 फीसदी का उछाल देखने को मिला है और गुरुवार 24 अक्टूबर, 2024 को कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3.6 ट्रिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) में कंपनी के निवेश करने और टेक्नोलॉजी के चलते रेवेन्यू बढ़ने से कंपनी का वैल्यूएशन बढ़ा है. माइक्रोसॉफ्ट अपने ऑफिस प्रोडक्ट्स (Office products) और एआई-पावर्ड कॉपीलॉट एसिसटेंट (AI-powered Copilot assistants) को एआई के साथ फोल्ड कर रही है जिसके लिए वो अपने कस्टमर्स से चार्ज करती है.
सत्या नडेला को 2024 में मिलने वाले कुल वेतन में 2.5 मिलियन डॉलर सैलेरी का हिस्सा है जो कि पिछले साल भी यही था. उन्होंने कैश बोनस (Cash Bonus) को घटाने की अपील की थी जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया. अगर उन्होंने ये अपील नहीं किया होता तो 10 मिलियन डॉलर उ्हें कैश बोनस मिलता. साल 2022 में नडेला को 10 मिलियन डॉलर बोनस के तौर पर मिला था जो 2023 में घटकर 6.4 मिलियन डॉलर और 2024 में घटकर 5.2 मिलियन डॉलर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें