Microsoft Layoffs News: माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व कर्मचारी ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें, उनकी पूरी टीम के साथ टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने नौकरी से निकाल दिया है. उन्होंने बताया कि वे माइक्रोसॉफ्ट में एक प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे.
वंदन कौशिक की लिंक्डइन प्रोफाइल की एक पोस्ट में लिखा गया है कि वे किसी कंपनी के साथ काम करना चाहते हैं, क्योंकि उनकी हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट में छंटनी के दौरान नौकरी जा चुकी है. वंदन कौशिक ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वह साइट पर, हाइब्रिड या दूरस्थ स्थानों से काम करने के इच्छुक हैं. वे तुरंत कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं.
कंपनी के साथ 8 साल तक किया काम
वंदन कौशिक ने बताया कि उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के साथ 8 साल तक काम किया है. छंटनी के बाद से ही उनके और उनके सहयोगियों का एक कठिन समय गुजर रहा है. माइक्रोसॉफ्ट में उन्होंने कई पदों पर काम किया है. इसमें विज्ञापन विभाग, सेल टीम और अन्य सेक्शन पर काम किया है.
लोगों का मिला समर्थन
पूर्व कर्मचारी ने कहा कि अपने दो दशकों के काम के दौरान सहकर्मियों और लीडर टीम से पॉजिटिव और सहायक रवैया मिला है. इसके लिए वे आभारी है. उन्होंने कहा कि वहां पर अभी भी काम करने वाले कर्मचारी या पूर्व कर्मचारी उनका समर्थन कर रहे हैं.
माइक्रोसॉफ्ट में छंटनी
जनवरी के दौरान मंदी की आशंका के बीच दिग्गज कंपनी Microsoft ने 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की योजना की घोषणा की थी. उसी समय के दौरान, कंपनी ने चैटबॉट चैटजीपीटी के विकास के लिए रिसर्च लैब ओपनएआई में अरबों डॉलर का निवेश किया था. बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के अलावा गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने भी बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था. इसके साथ ही फेसबुक, ट्विटर और कई दिग्गज कंपनियों ने छंटनी की है.
ये भी पढ़ें