नई दिल्ली: रैंडस्टैड एम्पलायर ब्रांड रिसर्च (REBR) 2020 के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया देश का सबसे आकर्षक एम्प्लॉयर ब्रांड है. इस सूची में दूसरे स्थान पर सैंमसंग इंडिया और तीसरे स्थान पर अमेजॉन इंडिया है. रैंडस्टैड एम्पलायर ब्रांड रिसर्च के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट इंडिया को वित्तीय सेहत, मजबूत पहचान और आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने के मामले में सबसे ज्यादा अंक मिले हैं.


एक लाख, 85 हजार लोगों पर हुआ सर्वे
REBR ने 33 देशों की 6,136 कंपनियों के 18 से 68 आयुवर्ग के 1,85,000 लोगों के विचार लिए हैं. रैंडस्टैड एम्पलायर ब्रांड रिसर्च का मानना है कि 2020 में काम और निजी जिंदगी के बीच का संतुलन सबसे शीर्ष पर बनकर उभरा है. सर्वे में भाग लेने वाले 43 प्रतिशत लोगों ने ऐसा कहा है. वहीं 41 प्रतिशत लोगों ने आकर्षक वेतन और कर्मचारी लाभ को तरजीह दी. 40 प्रतिशत लोगों ने रोजगार की सुरक्षा पर तवज्जो देने की बात कही.


REBR के प्रबंध निदेशक और सीईओ पॉल डुपुईस ने कहा, ‘‘नियोक्ता ब्रांडिंग एक बदलती प्रक्रिया है जो कि समय के साथ नई और गहरी आंतरिक दृष्टि के साथ आगे बढ़ रही है. इसलिये संगठनों को इसे अपना रणनीतिक कारोबारी एजेंडा बनाना चाहिये.’’


ये है टॉप 10 की लिस्ट
टॉप 10 एम्प्लॉयर्स की सूची में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, सैंमसंग इंडिया, अमेजॉन इंडिया, इन्फोसिस टैक्नालॉजीज, मर्सिडीज़ बेंज, सोनी, आईबीएम, डेल टैक्नालाजीज लिमिटेड, आईटीसी समूह और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज हैं.


बेस्ट एम्प्लॉयर चुनने का ये है मानक
REBR दुनिया की 75% अर्थव्यवस्था को दायरे में रखकर सर्वे करती है. इसमें 32 देश शामिल हैं और यह हर साल दुनियाभर से लगभग दो लाख लोगों के बीच किया जाता है. भारत में किसी एम्प्लॉयर को चुनने की सबसे बड़ी वजह उसकी तरफ से दिया जाने वाला वेतन और कर्मचारी को मिलने वाले लाभ है. इसके बाद लोग इस मामले में काम और निजी जिंदगी के बीच का संतुलन और नौकरी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हैं.


यह भी पढ़ें-


जान-बूझ कर टैक्स न देना पड़ेगा महंगा, हो सकती है 7 साल की जेल की सजा


म्यूचुअल फंड के इनकम पर कैसे कटता है टैक्स, नियमों के बारे में सब जान लीजिये