(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Activision Blizzard: जानिए जॉर्ज सोरोस निवेशित दुनिया की सबसे बड़ी गेमिंग कंपनी एक्टिविजन ब्लिजार्ड के बारे में, जिसे खरीद रही माइक्रोसॉफ्ट
Activision Blizzard News Update: माइक्रोसॉफ्ट 69 बिलियन डॉलर में एक्टिविजन ब्लिजार्ड का अधिग्रहण करने जा रही है जिसके लिए रेग्यूलेटर्स से मंजूरी ली जा रही है.
Activision Blizzard: अमेरिका की वीडियो गेम डेवलपिंग कंपनी एक्टिविजन ब्लिजार्ड (Activision Blizzard) दुनिया की सबसे बड़ी गेम डेवलपर्स और पब्लिशिंग कंपनी है. 2008 में एक्टिविजन और विवेंडी गेम्स के आपस में विलय के साथ एक्टिविजन ब्लिजार्ड की स्थापना हुई थी. अमेरिका के कैलिफॉर्निया के सांता मॉनिका बेस्ड एक्टिविजन ब्लिजार्ड में जिसमें दुनिया में दिग्गज हेज फंड मैनेजर जॉर्ज सोरोस निवेशित हैं.
माइक्रोसॉफ्ट कर रही एक्टिविजन ब्लिजार्ड का अधिग्रहण
दुनिया की सबसे दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट एक्टिविजन ब्लिजार्ड के अधिग्रहण की तैयारी में है. हाल ही में यूरोपीयन यूनियन रेग्यूलेटर्स 69 बिलियन डॉलर में एक्टिविजन ब्लिजार्ड के अधिग्रहण को हरी झंडी दे दी है. दरअसल रेग्यूलेटर्स इस बात की जांच कर रहे थे कि माइक्रोसॉफ्ट के एक्टिविजन ब्लिजार्ड के अधिग्रहण से गेमिंग मार्केट में प्रतिस्पर्दा को चोट पहुंचने के साथ एकाधिकार तो नहीं हो जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट गेमिंग इंडस्ट्री पर इस अधिग्रहण के जरिए बड़ा दांव लगा रही है. माइक्रोसॉफ्ट पूरे कैश डील में 95 डॉलर प्रति शेयर के रेट पर 69 बिलियन डॉलर में एक्टिविजन ब्लिजार्ड का अधिग्रहण करने जा रही है जिसके लिए अलग अलग रेग्यूलेटर्स से मंजूरी ली जा रही है. माइक्रोसॉफ्ट के अधिग्रहण के बाद भी मौजूदा सीईओ बॉबी कॉटिक कंपनी के सीईओ बने रहेंगे.
कंपनी के पास एक से बढ़कर एक गेम
एक्टिविजन ब्लिजार्ड के पोर्टफोलिययो में बहुल ही सफल गेम फ्रैंचाइजी है जिसमें कॉल ऑफ ड्यूटी ( Call of Duty), वर्ल्ड ऑफ वॉरक्रॉफ्ट (World of Warcraft), स्काईलैंडर्स (Skylanders), कैंडी क्रश (Candy Crush), ओवरवॉच (Overwatch) और डियाब्लो (Diablo) शामिल है. एक्टिविजन ब्लिजार्ड के पास कई सारे ई-स्पोर्ट्स लीग है जिसमें ओवरवॉच लीग (Overwatch League), और कॉल ऑफ ड्यूटी लीग ( Call of Duty League) शामिल है. एक्टिविजन ब्लिजार्ड के पास फिल्म और टेलीविजन डिविजन एक्टिविजन ब्लिजार्ड स्टूडियो भी है.
गेमिंग वर्ल्ड की सबसे वैल्यूएबल कंपनी
एक्टिविजन ब्लिजार्ड वीडियो गेम इंडस्ट्री की दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है. बॉबी कॉटिक (Bobby Kotick ) 2008 से ही कंपनी के सीईओ हैं. 61.23 बिलियन डॉलर कंपनी का मार्केट वैल्यू है. आज से 20 साल पहले कंपनी का मार्केट वैल्यू केवल 1.62 बिलियन डॉलर हुआ करता था. यानि 20 सालों में कंपनी के मार्केट वैल्यू में 38 गुना उछाल आया है. 77.89 डॉलर प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है. 2022 में 7.53 बिलियन डॉलर कंपनी का रेवेन्यू रहा था और कंपनी के 13,000 एम्पलॉयज हैं.
ये भी पढ़ें