Dream Job: भारत की टॉप 10 कंपनियां, इनमें काम करना सपना पूरा होने जैसा, शीर्ष 5 में TATA की 3 कंपनियां
Top 10 Companies To Work: माइक्रोसॉफ्ट पिछले साल 5वें नंबर पर चली गई थी पर इस साल इसने पहला स्थान हासिल कर लिया है. उधर इस साल टाटा ग्रुप की 3 कंपनियां टॉप 5 में शामिल हुई हैं.
![Dream Job: भारत की टॉप 10 कंपनियां, इनमें काम करना सपना पूरा होने जैसा, शीर्ष 5 में TATA की 3 कंपनियां Microsoft is the number one company to work for in India here are the Top 10 Companies To Work says Randstad Dream Job: भारत की टॉप 10 कंपनियां, इनमें काम करना सपना पूरा होने जैसा, शीर्ष 5 में TATA की 3 कंपनियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/f4e610df8da1dea756680554e95727801723061585172885_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Top 10 Companies To Work: नौकरी करने के लिए हर किसी को अपनी ड्रीम कंपनी की तलाश होती है. ये ऐसी कंपनियां होती हैं, जहां लोग अपना वर्तमान और भविष्य सुरक्षित महसूस करते हैं. भारत में जॉब करने के लिए सबसे बेहतर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) बनी है. कंपनी ने साल 2022 में भी पहला स्थान हासिल किया था. मगर 2023 में वह 5वें नंबर पर फिसल गई थी. लोगों की पसंदीदा कंपनियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) और तीसरे नंबर पर अमेजन (Amazon) रही है.
सर्वे में 6084 कंपनियां और 1.73 लाख लोग शामिल
रैंडस्टैड ने बुधवार को जारी एम्प्लॉयर ब्रांड रिसर्च रिपोर्ट में दावा किया है कि साल 2024 में माइक्रोसॉफ्ट, टीसीएस और अमेजन भारतीय लोगों के बीच काम करने के लिए सबसे अच्छी कंपनियां बनी हैं. इस रिसर्च में कंपनी ने 3507 लोगों की राय ली है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इस सर्वे में कितनी कंपनियां शामिल थीं. ग्लोबल लेवल पर 6084 कंपनियों के बारे में 1.73 लाख लोगों से उनकी राय जानी गई थी. रैंडस्टैड ने बताया कि सर्वे में वर्क लाइफ बैलेंस, कैरियर में तरक्की, प्रतिष्ठा, फाइनेंशियल हेल्थ और जॉब सिक्योरिटी जैसे सवाल पूछे गए थे.
टाटा ग्रुप की 3 कंपनियों ने टॉप 5 में बनाई जगह
सर्वे में माइक्रोसॉफ्ट ने कैरियर में तरक्की, प्रतिष्ठा और फाइनेंशियल हेल्थ जैसे मुद्दों पर सबसे ज्यादा प्वॉइंट हासिल किए हैं. टीसीएस ने भी इस साल लंबी छलांग लगाते हुए लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है. साल 2023 में यह चौथे नंबर पर था. हालांकि, अमेजन दूसरे नंबर से नीचे जाकर इस साल तीसरे स्थान पर रहा है. टॉप 5 में टाटा ग्रुप की तीन कंपनियां शामिल हुई हैं. हालांकि, पिछले साल पहले नंबर पर रही टाटा पावर (Tata Power) इस साल चौथे स्थान पर चली गई है. इसके अलावा टाटा मोटर्स (Tata Motors) 5वें नंबर पर रही है.
ऑटो इंडस्ट्री में जॉब बन गई लोगों की फेवरेट
इस साल सर्वे से एक और रोचक बात पता चली है कि अब लोग ऑटो इंडस्ट्री में काम करने के लिए सबसे ज्यादा उत्सुक हूं. इसके बाद लोगों ने आईटी, कम्युनिकेशन, टेलीकॉम एंड आईटी, एफएमसीजी, रिटेल और ईकॉमर्स सेक्टर का नंबर आया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि लोगों के लिए आज भी वर्क लाइफ बैलेंस किसी भी कंपनी में काम करने के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है. साथ ही 43 फीसदी ने कहा कि वह 6 महीने में जॉब चेंज कर सकते हैं.
ये हैं देश की 10 सबसे पसंदीदा कंपनी
- माइक्रोसॉफ्ट
- टीसीएस
- अमेजन
- टाटा पावर कंपनी
- टाटा मोटर्स
- सैमसंग इंडिया
- इंफोसिस
- लार्सन एंड टूब्रो
- रिलायंस इंडस्ट्रीज
- मर्सेडीज बेंज
ये भी पढ़ें
LIC: बिकने वाली है एलआईसी की बड़ी हिस्सेदारी, निवेशक कस लें अपनी कमर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)