Microsoft Viva Insights: Microsoft का ‘Facebook’ जैसा प्लेटफॉर्म लॉन्च, देखें कैसे करेंगे इस्तेमाल
Viva Engage एप काम के दौरान Social Media Networking को बढ़ावा देता है. इसमें Post, Video, Photo आदि के साथ स्टोरीलाइंस सेक्शन दिया है. यह सेक्शन फेसबुक के न्यूज फीड की तरह है.
Microsoft Viva Engage : माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन (Microsoft Corporation) को आमतौर पर माइक्रोसॉफ्ट के नाम से हम सभी जानते है. यह एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है, जोकि पर्सनल कंप्यूटर में आपको सेवाएं देती है. आपको बता दे कि माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams) ने एक नया एप वीवा इंगेज (Viva Engage) लॉन्च किया है. बताया जा रहा है कि यह काफी हद तक फेसबुक (Facebook) के जैसे काम करता है.
Facebook को देगा टक्कर
यह एप काम के दौरान सोशल मीडिया नेटवर्किंग (Social Media Networking) को बढ़ावा देता है. फेसबुक के क्लोन जैसा वीवा इंगेज वर्कप्लेस में कम्युनिकेशन, सेल्फ एक्सप्रेशन और कम्युनिटीज को बढ़ावा देता है. इसमें पोस्ट (Post), वीडियो (Video), फोटो (Photo) आदि के साथ स्टोरीलाइंस सेक्शन दिया है. यह सेक्शन फेसबुक (Facebook) के न्यूज फीड (News Feed) की तरह है.
बनेगा कम्युनिकेशन हब
आपको बता दे कि कोरोना काल के दौरान बिजनेस में काफी बदलाव आ गया है. माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams), जूम (Zoom), गूगल मीट (Google Meet) और स्लैक (Slack) जैसे एप्स (Apps) की जरूरत बढ़ गई है. माइक्रोसॉफ्ट टीम्स वर्क और कम्युनिकेशंस हब के रूप में स्थापित हो रहा है.
शेयर कर सकेंगे स्टोरीज
टीम्स (Teams) कई व्यापार के बीच और कर्मचारियों के बीच संवाद और शेयर के डिफॉल्ट प्लेटफॉर्म के रूप में सामने आया है. Viva Engage में स्टोरीज को शामिल किया गया है. कर्मचारी इंस्टाग्राम (Instagram) और वॉट्सएप (WhatsApp) की तरह माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और वीवा इंगेज में स्टोरीज शेयर कर सकेंगे.
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स हुआ ठप
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के ठप्प होने के कारण आज सुबह कई यूजर्स को परेशानी हुई है. आउटेज को लेकर कंपनी ने पुष्टि की है. कंपनी का कहना है कि इस मामले की जांच कर रहे हैं. आज सुबह 7.00 बजे से माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में कुछ परेशानी आ रही है. मालूम होगा पिछले महीने वॉट्सएप (Whatsapp), इंस्टाग्राम (Instagram) और ट्विटर (Twitter) तक डाउन रहे थे. जबकि बीते दिनों इंस्टाग्राम दो बार ठप हुआ था.
ये भी पढ़ें
ITC Share Update: आईटीसी के शेयरधारकों को मिल सकता है तोहफा, कंपनी कर रही ये प्लान!