Microsoft Layoffs: दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 1,000 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है. जुलाई के बाद से ये तीसरा मौका है जब कंपनी ने इतनी बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी से निकाला है. अमेरिका के न्यूज वेबसाइट के हवाले से ये खबर सामने आई है. 


माइक्रोसॉफ्ट के पास करीब 1.80 लाख कुल कर्मचारी है. और जुलाई के बाद से कंपनी 1 फीसदी लोगों को नौकरी से निकाल चुकी है. माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक हम अपने बिजनेस प्राथमिकताओं की नियमित रूप से व्यावसायिक प्राथमिकताओं का मूल्यांकन करते हैं जिसके आधार पर फैसले लिए जाते हैं. जुलाई की छंटनी के बाद, कंपनी ने अपने एक कस्टमर फोकस्ड रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स से  200 कर्मचारियों को निकाल दिया. 


हाल के दिनों में वैश्विक आर्थिक संकट और मंदी के डर के चलते कई कंपनियों ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. माना जा रहा है कि आने वाले दिन और कठिन रह सकते हैं. माना जा रहा है कि कंपनी ने अलग अलग लेवल और टीम में से लोगों की छंटनी की है. छंटनी के शिकार हुए कई कर्मचारियों ने ट्वीटर पर जाकर निकाल जाने की बात कही है. हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया कि कितने लोगों को नौकरी से निकाला गया है. 


क्रंचबेस द्वारा तैयार किए डाटा के मुताबिक अमेरिका में बड़ी टेक कंपनियों ने 32000 लोगों को नौकरी से निकाला है. इन कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट के साथ मेटा भी शामिल है. राइड-शेयरिंग प्लेटफॉर्म उबर और Netflix के साथ कई क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज और लेंडिंग फ्लेटफॉर्म ने लोगों की छंटनी की है.    


हाल ही में खबर आई कि Intel Corp बड़े पैमाने पर लोगों की छंटनी की तैयारी में है. माना जा रहा है कि कंपनी हजारों की संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है.  दरअसल पर्सनल कम्प्यूटर सेगमेंट, पीसी प्रोसेसर्स के सेल्स में लगातार गिरावट से कंपनी के सामने संकट पैदा होता जा रहा है.


ये भी पढ़ें 


Diwali Muhurat Trading 2022: जानिए क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग, निवेशक क्यों मानते हैं इसे बेहद शुभ?