Microsoft Land Deal: दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन (Microsoft Corporation) ने भारत में एक बड़ी लैंड डील की है. माइक्रोसॉफ्ट ने हैदराबाद के नजदीक लगभग 48 एकड़ जमीन 267 करोड़ रुपये में खरीदी है. यह जमीन साई बालाजी डेवलपर्स ने माइक्रोसॉफ्ट को बेची है. यह जमीन रंगारेड्डी जिले में स्थित है. कंपनी की योजना भारत में बड़ा डेटा सेंटर खोलने की है. 


एशिया का सबसे बड़े डेटा सेंटर खोलने की है तैयारी 


डेटा एनालिटिक्स फर्म प्रॉपस्टैक की जानकारी के अनुसार, सुंदर पिचई (Sundar Pichai) के नेतृत्व वाली माइक्रोसॉफ्ट अपने डेटा सेंटर बिजनेस (Microsoft Data Centre) को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है. हैदराबाद में बनने वाला यह डेटा सेंटर एशिया के सबसे बड़े डेटा सेंटर में गिना जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट की यह जमीन हैदराबाद शहर से लगभग 40 किमी दूर है. कंपनी ने इस लैंड डील के लिए प्रीमियम भी दिया है. 


पुणे, मुंबई और चेन्नई में चल रहे डेटा सेंटर


माइक्रोसॉफ्ट पुणे, मुंबई और चेन्नई में डेटा सेंटर चलाती है. कंपनी के यह डेटा सेंटर लगभग 5 साल से चल रहे हैं. हैदराबाद में कंपनी अपना चौथा डेटा सेंटर खोलने जा रही है. प्रॉपस्टैक के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने डेटा सेंटर बिजनेस के लिए हैदराबाद में इससे पहले भी दो जगह जमीन खरीदी थी. माइक्रोसॉफ्ट ने फिलहाल इस लैंड डील को लेकर कोई भी जानकारी शेयर करने से इंकार कर दिया है. 


इंडिया डेवलपमेंट सेंटर ने बढ़ाया भारत में कंपनी का कारोबार 


माइक्रोसॉफ्ट फिलहाल बेंगलुरु और नोएडा में इंडिया डेवलपमेंट सेंटर (IDC) चलाती है. यह दोनों सेंटर लगभग 54 एकड़ में फैले हुए हैं. आईडीसी ने माइक्रोसॉफ्ट को अपना बिजनेस भारत में फैलाने में बहुत मदद की है. कंपनी के अजूर (Azure), विंडो (Windows), ऑफिस (Office) और बिंग (Bing) को इन्हीं सेंटर की मदद से चलाया जाता है. इसके अलावा पिछले 2 साल में कंपनी ने देश भर में कई जगह ऑफिस स्पेस भी लिया है.


ये भी पढ़ें 


EMotorad: धोनी के सपोर्ट वाली कंपनी लगाएगी दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक साइकिल गीगाफैक्ट्री