Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट संकट से एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों को बचाने की कोशिश जारी, केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन
Rammohan Naidu: सिविल एविएशन मिनिस्टर राममोहन नायडू ने बताया कि हम जनता की परेशानी समझ रहे हैं. साथ ही कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें कम से कम परेशानी झेलने पड़े.
![Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट संकट से एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों को बचाने की कोशिश जारी, केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन Microsoft Server Down Minister Rammohan Naidu Ensures Passenger Welfare Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट संकट से एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों को बचाने की कोशिश जारी, केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/c3e0464c487057f1036a7064df7520a41721390250204885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rammohan Naidu: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के लिए शुक्रवार के दिन ब्लैक फ्राइडे बन गया है. दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट सर्वर और क्लाउड सर्विसेज के ठप हो जाने एक चलते भारतीय एयरपोर्ट और एयरलाइन्स भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. इसकी वजह से यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सिविल एविएशन मिनिस्टर राममोहन नायडू (Rammohan Naidu) ने शुक्रवार को कहा कि उनका मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) मिलकर स्थिति को संभालने में जुटे हुए हैं. हमारी कोशिश है कि यात्रियों को कम से कम परेशानी झेलने पड़े.
यात्रियों को खाना-पानी और बैठने की जगह उपलब्ध कराएं
राममोहन नायडू ने कहा कि हमने एयरपोर्ट और एयरलाइन्स को निर्देश दिए हैं कि वह लोगों को खाना-पानी और बैठने की जगह उपलब्ध कराएं. हम जनता की परेशानी को समझ रहे हैं और इसका समाधान निकालने में जुटे हुए हैं. हम जनता से अपील करते हैं कि वह एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइन्स का इस मुश्किल घड़ी में साथ देंगे और सहयोग करेंगे.
यात्रियों को फ्लाइट स्टेटस के बारे में सूचित करें एयरपोर्ट और एयरलाइन्स
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट संकट से यात्रियों को बचाने का प्लान तैयार किया है. परिचालन जारी रखने के लिए मैनुअल बैकअप सिस्टम बनाने के निर्देश दिए गए हैं. मंत्रालय यात्रियों से उम्मीद करता है कि वह एयरपोर्ट स्टाफ को सिस्टम बनाए रखने में सहयोग करेंगे. राममोहन नायडू ने कहा कि हम सभी यात्रियों से संपर्क बनाने की कोशिश कर रहे हैं. सभी एयरपोर्ट और एयरलाइन्स को भी यात्रियों को फ्लाइट स्टेटस के बारे में सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं.
अतिरिक्त स्टाफ की भी हो रही व्यवस्था, माइक्रोसॉफ्ट से संपर्क जारी
मंत्रालय ने जानकरी दी है कि फ्लाइट स्टेटस के रेगुलर अपडेट यात्रियों को भेजे जाएंगे. इसके अलावा अतिरिक्त स्टाफ की भी व्यवस्था की जा रही है. एयरपोर्ट और एयरलाइन्स से कहा गया है कि वह यात्रियों की सभी चिंताओं का निवारण करें. इसके अलावा उनके सुख सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखें. मंत्रालय ने माइक्रोसॉफ्ट से भी समस्या के जल्द समाधान की अपील की है. साथ ही वह कंपनी से निरंतर संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ें
CrowdStrike: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर क्रैश की जिम्मेदार है क्राउडस्ट्राइक, जानिए क्या करती है यह कंपनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)