Microsoft Outage: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज की सेवाओं में दिक्कत आने से दुनिया भर के यूजर्स शुक्रवार को परेशान हुए हैं. यूजर ब्लू स्क्रीन डेथ एरर मिलने की शिकायत कर रहे हैं. इस समस्या से माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले पर्सनल कम्प्यूटर और लैपटॉप प्रभावित हुए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी लाखों लोगों ने इस तरह की शिकायतें की हैं. कुछ लोग इस समस्या से परेशान हैं वहीं, कई लोग इसे लेकर रोचक कमेंट कर रहे हैं. इस समस्या का जिम्मेदार साइबर सिक्योरिटी फर्म क्राउडस्ट्राइक (Crowdstrike) को ठहराया जा रहा है.
ब्लू स्क्रीन के पोस्ट कर रहे लोग
सोशल मीडिया पर लोग ब्लू स्क्रीन के पोस्ट कर रहे हैं. उनका कहना है कि कंप्यूटर काम नहीं कर रहे हैं. उधर, एक यूजर ने एक्स की तारीफ करते हुए पोस्ट किया कि सब कुछ कभी न कभी फेल होता है लेकिन यह एप चलता रहता है. एक्स के मालिक एलन मस्क ने भी कई कमेंट्स को रीट्वीट किया है. कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा है कि शुक्रवार होने की वजह से आईटी कर्मचारियों के लिए माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से यह वीकेंड गिफ्ट है. आईटी कर्मचारी इस समस्या के चलते अब लॉन्ग वीकेंड का मजा लेंगे. एक यूजर ने लिखा कि माइक्रोसॉफ्ट ने हमें वीकेंड से पहले एक हॉलिडे दे दिया है.
पहले ही जता दी गई थी अटैक की आशंका
एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि इस साइबर अटैक की आशंका पहले ही जता दी गई थी. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में साल 2020 में बोलते हुए क्लास स्चवाब (Klaus Schwab) ने एक बड़े साइबर अटैक की तैयारियों की चर्चा की थी. उन्होंने कहा था कि स्कूल, हॉस्पिटल, एयरपोर्ट, ऑफिस और अन्य सेवाएं एक साथ बंद हो जाएंगी. उन्होंने कहा था कि सारी दुनिया एक साथ ठप हो जाएगी. इसके अलावा लोग लिनक्स (Linux) यूजर्स को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Microsoft Outage: माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस हुई ठप, दुनिया भर में परेशान हुए विंडोज के यूजर