Microsoft Server Outage: माइक्रोसॉफ्ट के आउटेज से बिजनेस हुए तबाह, इन सेक्टरों पर पड़ी सबसे तगड़ी मार
Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज10 ऑपरेटिंग सिस्टम में ब्लू स्क्रीन एरर अने से शुक्रवार को आम यूजर्स समेत कॉरपोरेट के ऊपर भी बड़ा गहरा असर हुआ...
![Microsoft Server Outage: माइक्रोसॉफ्ट के आउटेज से बिजनेस हुए तबाह, इन सेक्टरों पर पड़ी सबसे तगड़ी मार Microsoft Server Outage Check Services Affected Airlines Banks Stock Market CrowdStrike Blue Microsoft Server Outage: माइक्रोसॉफ्ट के आउटेज से बिजनेस हुए तबाह, इन सेक्टरों पर पड़ी सबसे तगड़ी मार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/f73d3d12141e2efdc47236037c5f56461721378366040685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं पर शुक्रवार को बुरा असर पड़ा. एक सॉफ्टवेयर अपडेट के चलते उसके ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज10 के प्रभावित होने से न सिर्फ आम लोग परेशान हुए, बल्कि दुनिया भर में विभिन्न सेक्टरों की कई कंपनियों के काम-काज पर भी बुरा असर हुआ.
सबसे ज्यादा प्रभावित हुए ये सेक्टर
माइक्रोसॉफ्ट के इस ग्लोबल आउटेज से दुनिया भर में जिन सेवाओं पर सबसे ज्यादा असर हुआ है, उनमें एयरलाइन, रेलवे, बैंकिंग व फाइनेंस, स्टॉक एक्सचेंज, मीडिया व टीवी चैनल, ऑनलाइन स्टोर, हॉस्पिटल और यहां तक कि IT सेक्टर भी शामिल है. दरअसल दुनिया भर में ज्यादातर कम्प्यूटर और लैपटॉप माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही चलते हैं. ऐसे में जब ओएस में दिक्कत आई तो उस पर काम कर रहे तमाम सिस्टम ठप पड़ गए और कंपनियों का काम-काज लटक गया.
भारत में इन कंपनियों के काम पर असर
विमानन सेक्टर को देखें तो भारत में लगभग सभी प्रमुख कंपनियों के काम-काज पर इस आउटेज का असर हुआ है. अकासा, इंडिगो, एअर इंडिया, विस्तारा, स्पाइस जेट आदि ने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज आउटेज के चलते काम प्रभावित होने की जानकरी दी है. विमानन कंपनियों के अलावा हवाई अड्डों को भी दिक्कतें हुई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट की सेवाओं पर इसके चलते असर दिखा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई विमानन कंपनियं प्रभावित हुई हैं. अमेरिका में फ्रंटियर एयरलाइंस, एलेजिएंट, सन कंट्री आदि ने काम प्रभावित होने की जानकारी शेयर की है.
आज इस कारण सामने आई समस्या
दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम में ब्लू स्क्रीन को सामान्य नहीं माना जाता है. यह एरर सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर की किसी गंभीर दिक्कत के कारण आता है. जब सिस्टम ऐसी कोई दिक्कत को डिटेक्ट करता है तो वह खुद ही शट डाउन या रिस्टार्ट कमांड ले लेता है. ऐसे में सिस्टम सही से लोड नहीं हो पाता है और यूजर को डेथ ब्लू स्क्रीन का सामना करना पड़ता है. हालांकि आज आई दिक्कत क्लाउडस्ट्राइक के द्वारा आज ग्लोबली रोल आउट किए गए एक अपडेट के कारण है.
प्रभावित हुईं माइक्रोसॉफ्ट की ये सेवाएं
इस आउटेज से माइक्रोसॉफ्ट की कई सेवाएं बाधित हुईं. माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सेवाएं Azure के यूजर्स को दिक्कतें उठानी पड़ीं. इस सर्विस को कई कॉरपोरेट क्लाइंट यूज करते हैं. उसके अलावा कॉरपोरेट क्लाइंट के बीच लोकप्रिय पावरबाई, माइक्रोसॉफ्ट फैब्रिक, माइक्रोसॉफ्ट टीम, माइक्रोसॉफ्ट 365 एडमिन सेंटर, माइक्रोसॉफ्ट परव्यू, वीवा इंगेज जैसी माइक्रोसॉफ्ट की सेवाएं भी आज प्रभावित हुईं.
ये भी पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस हुई ठप, दुनिया भर में परेशान हुए विंडोज के यूजर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)