Microsoft Server Outage: बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने माइक्रोसॉफ्ट सर्वर आउटेज पर कहा है कि उसके एसेसटमेंट के मुताबिक 10 बैंकों और एनबीएफसी पर सर्वर आउटेज का असर पड़ा है. आरबीआई ने कहा, इन बैंकों और एनबीएफसी पर सर्वर आउटेज का मामूली प्रभाव देखने को मिला है जिसका समाधान निकाल लिया गया है या फिर समाधान निकाला जा रहा है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने उसके द्वारा रेग्यूलेटेड इकाईयों पर माइक्रोसॉफ्ट सर्विसेज के आउटेज के चलते पड़े असर को लेकर एक स्पष्टीकरण जारी किया है. आरबीआई ने अपने बयान में कहा, माइक्रोसॉफ्ट सर्विसेज में बड़े पैमाने पर आउटेज के चलते दुनियाभर में अलग-अलग सेक्टर्स के आईटी सिस्टम्स पर असर देखने को मिला है. आरबीआई ने रेग्यूलेटेड इकाईयों पर इस आउटेज के चलते पड़े असर का एसेसमेंट किया है. आरबीआई ने कहा, ज्यादातर बैंकों का क्रिटिकल सिस्टम्स (Critical Systems) क्लाउड में नहीं है और कुछ ही बैंक हैं जो क्राउडस्ट्राइक (CrowdStrike) टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं.
आरबीआई ने कहा, उसके एसेसमेंट के मुताबिक केवल 10 बैंकों और एनबीएफसी में मामूली डिसरप्शन देखने को मिला है जिसे ठीक कर लिया गया है या फिर जल्द ठीक कर लिया जाएगा. सेंट्रल बैंक ने कहा, भारतीय रिजर्व बैंक के डोमेन में आने वाले भारतीय फाइनेंशियल सेक्टर पर इस ग्लोबल आउटेज का कोई असर नहीं पड़ा है. आरबीआई ने कहा, उसने सभी रेग्यूलेटड इकाईयों को एडवाइजरी जारी कर सतर्क रहने को कहा है साथ ही ऑपरेशनल लचीलेपन को जारी रखने को कहा है.
शुक्रवार को पूरी दुनिया में माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप पड़ गया है. इसके चलते ऑफिस, एयरपोर्ट, शेयर मार्केट समेत कई सर्विसेज पर इसरा बुरा प्रभाव देखने को मिला है. इस आउटेज के लिए क्राउडस्ट्राइक (CrowdStrike) को जिम्मेदार माना जा रहा है जो साइबर सिक्योरिटी सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी के प्रोडक्ट फाल्कन (CrowdStrike Falcon) में दिए अपडेट के चलते ये आउटेज देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें