Microsoft Layoffs: दुनियाभर में छाई मंदी के बादल के बाद बड़ी-बड़ी टेक कंपनियां अपने दफ्तरों में छंटनी का दौर चला रही हैं. कर्मचारियों के लिए माहौल खराब है और उनकी नौकरी पर संकट बना हुआ है. इसी बीच आज माइक्रोसॉफ्ट के करीब 11,000 कर्मचारियों की छंटनी हो जाएगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक ये खबर आई है कि ग्लोबल टेक जाइंट माइक्रोसॉफ्ट अपने हजारों एंप्लाइज को बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है.


माइक्रोसॉफ्ट में घटाए जा रहे रोल


न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट में हजारों रोल कम किए जा रहे हैं और इस छंटनी की प्रक्रिया के तहत माइक्रोसॉफ्ट अपनी कुल कार्यक्षमता का 5 फीसदी हिस्सा कम करेगी. इसके तहत कुल 11,000 रोल घटाए जाएंगे जो कि मुख्य तौर पर ह्यूमन रिसोर्स (एचआर) और इंजीनियरिंग डिवीजन के अंतर्गत होंगे.


माइक्रोसॉफ्ट क्यों घटा रही है एंप्लाइज की संख्या


दरअसल खराब होते ग्लोबल आउटलुक को देखते हुए अमेरिका की बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां जैसे अमेजन, मेटा में तो छंटनी हो ही रही है. अब सबसे ताजा नाम माइक्रोसॉफ्ट का है जो अपने कर्मचारियों को पिंक स्लिप थमाने वाली है. माइक्रोसॉफ्ट के पास कुल 2 लाख 21 हजार फुल टाइम एंप्लाइज हैं और इनमें से 1 लाख 22 हजार कर्मचारी केवल अमेरिका में काम करते हैं. 30 जून 2022 की फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के पास 99,000 एंप्लाइज अंतरराष्ट्रीय तौर पर काम में लगे हुए हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने कोरोनाकाल के दौरान जमकर हायरिंग की थीं और अब कंपनी अपने सामान्य कामकाज की ओर लौट रही है.


माइक्रोसॉफ्ट के मुनाफे पर आ रहा है असर


माइक्रोसॉफ्ट के ऊपर अपने मुनाफे को बनाए रखने का दबाव बढ़ता चला जा रहा है क्योंकि इसी क्लाउड यूनिट Azure लगातार कई तिमाही से गिरावट का सामना कर रही है. पर्सनल कंप्यूटर्स के बाजार पर आ रहे निगेटिव असर को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट की विंडोज और डिवाइस की बिक्री पर प्रभाव देखा जा रहा है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा दावा किया जा रहा है.


माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने मानी थी चुनौती की बात


माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने कुछ समय पहले ही इस बात के संकेत दिए थे कि कंपनी के कामकाज में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. CNBC को दिए एक इंटरव्यू में सत्या नडेला ने कहा था कि ग्लोबल चैलेंज के सामने माइक्रोसॉफ्ट अप्रभावित नहीं रह सकती है और आने वाले दो साल कंपनी के लिए शायद सबसे मुश्किल भरे सकते हैं.


ये भी पढ़ें


PAN Card: पैन कार्ड को लेकर इनकम टैक्स विभाग का अर्जेंट नोटिस, देर ना करें वर्ना होगी बड़ी दिक्कत