Milk Price Delhi: मार्च महीने के पहले दिन आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ गया है. अमूल (Amul Milk Price) के बाद एक और कंपनी ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. डेयरी फर्म पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड (Parag milk) ने मंगलवार को दूध के रेट्स बढ़ाने का ऐलान किया है. आपको बता दें कंपनी ने एक मार्च से गोवर्धन ब्रांड के गाय के दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. 


2 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ दूध
कंपनी ने गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. इससे पहले अमूल ब्रांड के तहत दूध और दूध से बने उत्पादों का विपणन करने वाले गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने सोमवार को कहा था कि दूध की कीमतों में मंगलवार से दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी.


चेक करें लेटेस्ट रेट्स
पराग मिल्क ने एक बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी के साथ गोवर्धन गोल्ड दूध की कीमत अब 48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 50 रुपये हो जाएगी. गोवर्धन फ्रेश, जो टोंड दूध है, उसकी कीमत अब 46 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 48 रुपये होगी. 


क्यों हुई कीमतों में बढ़ोतरी?
पराग मिल्क फूड्स के अध्यक्ष देवेंद्र शाह ने कहा कि बिजली, पैकेजिंग, रसद और पशु चारा की लागत में इजाफा होने की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. 


दूसरी बार बढ़े हैं रेट्स
मिल्क कंपनियों ने मौजूदा वित्त वर्ष में दूसरी बार दूध की कीमतों में इजाफा किया है. इससे पहले जून 2021 में भी दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. 


यह भी पढ़ें: 
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारी ध्यान दें! सरकार ने दिया बड़ा अपडेट... क्या डूब जाएगा 18 महीने से लटके DA Arrear का पैसा?


Government Scheme: आपके पास भी है गाय, भैंस या बकरी तो सरकार देगी 60,000 रुपये कैश, जल्दी से करा लें रजिस्ट्रेशन