Parag Milk Price Hike: दूध के बढ़ते दाम ने आम लोगों की जेब पर भारी पड़ रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में दूध के दामों (Milk Price Hike) में लगातार बढ़त देखी गई है. अभी अमूल ने दूध (Amul Milk Price Hike)  के दामों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की ही थी और अब पराग ने भी लोगों को झटका दे दिया है. पराग ने अपने दूध के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. एक लीटर का पराग गोल्ड 63 रुपये के बजाय अब 66 रुपये में मिलेगा. कंपनी ने दूध के दामों के साथ ही अन्य प्रोडक्ट्स के दाम में भी इजाफा करने का फैसला किया है. यह नई दरें रविवार यानी 5 फरवरी, 2023 से लागू हो चुकी हैं.


जानिए पराग दूध के हर श्रेणी के रेट्स-


63 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिकने वाला पराग गोल्ड (Parag Milk Price Hike) अब 66 रुपये में बिकेगा. वहीं आधा लीटर पराग गोल्ड के दाम में 1 रुपये का इजाफा हुआ है. यह 32 रुपये के बजाय 33 रुपये का मिलेगा. वहीं  पराग स्टैंडर्ट दूध अब 29 रुपये के बजाय 30 रुपये का मिलेगा. वहीं पराग के खुले दूध में भी 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़त दर्ज की गई है और यह 50 रुपये के बजाय 53 रुपये लीटर मिलेगा. वहीं पराग ने अपने टोंड मिल्क में भी इजाफा करने का फैसला किया है. अब पराग का टोंड मिल्क 26 रुपये के बजाय 27 रुपये (आधा लीटर) मिलेगा. वहीं एक लीटर का पैक 51 रुपये के बजाय 54 रुपये में मिलेगा.


अमूल ने भी बढ़ाए दूध के दाम


इससे पहले शुक्रवार को देश के बड़े दूध ब्रांड अमूल (Amul Milk Price Hike) ने भी अपने दूध के दामों में 3 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से इजाफा किया है. वहीं आधे लीटर के पैक में 1 रुपये का इजाफा किया गया है. इस बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड 66 रुपये प्रति लीटर और अमूल 54 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. आपको बता दें कि दूध के दाम में हो रही लगातार बढ़त के कारण लोगों को जेब पर लगातार बोझ बढ़ रहा है. पराग कंपनी ने दूध के दाम बढ़ाने के पीछे उत्पादन लागत में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया है. इससे पहले अमूल ने भी इसी कारण दूध के दाम में इजाफा किया था.


ये भी पढ़ें-


LIC Policy: LIC की इस खास पॉलिसी में महिलाएं निवेश कर पाएं 8 लाख रुपये का रिटर्न, जानें योजना के डिटेल्स