Milk Price Hike: नए साल से पहले ही महंगाई का झटका आम आदमी को लग चुका है. आज से सुबह की चाय, कॉफी या दूध लेना आपके लिए महंगा होने वाला है क्योंकि दूध के दाम बढ़ गए हैं. मदर डेयरी ने पैकेज्ड दूध के दाम में इजाफा कर दिया है और इसमें कंपनी के टोंड, डबल टोंड और फुल क्रीम दूध की कीमत शामिल है. इस साल कंपनी कुल 5 बार दूध के दाम में बढ़ोतरी कर चुकी है और इसके चलते लोगों के रोजाना के घर खर्च पर बड़ा असर देखा गया है. बढ़ोतरी के बाद दूध की कीमतें 65 रुपये के पार हो चुकी हैं और ये आज से लागू हो चुकी हैं.


कहां बढ़े हैं मदर डेयरी के दूध के दाम


मदर डेयरी के दूध के दाम एनसीआर यानी दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद आदि शहरों में बढ़ चुके हैं और आज 27 दिसंबर से बढ़ी कीमतें लागू हो चुकी हैं. लिहाजा आज जब आपके घर दूध आएगा या आप दूध लेने मदर डेयरी पर जाएंगे तो आपको ज्यादा खर्च करना पड़ेगा.


कितना महंगा हो गया मदर डेयरी का दूध


मदर डेयरी के टोंड दूध की कीमत 51 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 53 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है.


मदर डेयरी के डबल टोंड दूध दूध की कीमत 45 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 47 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है.


मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध अब 64 रुपये प्रति लीटर से 2 रुपये बढ़कर 66 रुपये प्रति लीटर का हो गया है.


मदर डेयरी का कौन सा दूध नहीं हुआ महंगा


मदर डेयरी ने गाय के दूध यानी काऊ मिल्क और अपने टोकन मिल्क के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की है और इसके चलते ये आपको कल के ही दाम पर मिल जाएंगे. लिहाजा अगर आप टोकन मिल्क या काऊ मिल्क के ग्राहक हैं तो आप पर बढ़ी कीमतों का कोई असर नहीं होगा.


क्यों बढ़े हैं मदर डेयरी के दूध के दाम


मदर डेयरी के दूध के दाम बढ़ने के पीछे कंपनी ने कच्चे दूध के भाव में इजाफा होने की वजह बताई है. कंपनी का कहना है कि दूध उत्पादक किसानों से कच्चे दूध की खरीद अब 24 फीसदी तक महंगी हो गई है जिसके कारण कंपनी ने अपने पैकेज्ड दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. 


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Rate Today 27 December: क्रूड ऑयल के दाम उछले, क्या देश में भी महंगा हुआ पेट्रोल डीजल? जानें