Pakistan Milk Price: पाकिस्तान में महंगाई (inflation in Pakistan) की मार बढ़ती ही जा रही है पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के बाद दूध की कीमतों में भी तेज इजाफा देखने को मिल सकता है. बता दें हाल ही में पेट्रोल की कीमतों में करीब 12 रुपये का इजाफा हुआ है. पाकिस्तान के डेयरी एंड कैटल एसोसिएशन ने दावा किया है कि दूध की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. 


पाकिस्तान की मीडिया डॉन के मुताबिक, डेयरी एंड कैटल एसोसिएशन ने दावा किया है कि रमजान के महीने में दूध की कीमत 200 रुपये प्रति लीटर के पार तक जा सकती है. इसके अलावा एसोसिएशन ने पाकिस्तानी सरकार को चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा है कि अनाज की बढ़ती कीमतों पर अगर रोक नहीं लगाई गई तो दूध की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. 


मिल्क प्रोडक्ट्स पर पड़ेगा असर
इसके अलावा चारे की कीमतों का असर भी दूध की कीमतों पर देखने को मिलेगा. एसोसिएशन के मुताबिक, डेयरी किसानों को अनाज की बढ़ती हुई कीमतों और डेयरी प्रोडक्ट्स पर लगाए गए टैक्स की वजह से दूध की कीमतों में और तेजी आएगी. 


सस्ते दूध में हो सकती है मिलावट
इसके अलावा यहां पर जो भी डेयरी प्रोडक्ट्स बेचते हैं और वह 150 रुपये से सस्ता दूध बेच रहे हैं उनके प्रोडक्ट्स में मिलावट देखने को मिल सकती है. या फिर वह लोग कृत्रिम तरह से दूध का उत्पादन कर रहे हैं. 


बाजार पर छोड़ी जाए दूध की कीमतें
एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि जनता को अच्छी क्वॉलिटी का दूध उपलब्ध कराया जाए. इसके साथ ही एसोसिएशन की मांग है कि दूध की कीमतों को सरकार बाजार के ऊपर छोड़ दे. 


पेट्रोल की कीमतों में भी लगी आग
आपको बता दें हाल ही में पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों मे 12 रुपये का इजाफा होने के बाद दाम 159.86 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान में डीजल की कीमतों में करीब 9.53 रुपये का इजाफा किया गया है. वहीं, केरोसीन की कीमतों में 10.08 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है. 


यह भी पढ़ें:
बेटी की शादी के खर्चे की रहती है टेंशन तो LIC की इस स्कीम में करें Invest, 130 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 27 लाख रुपये


Credit Card के बिल पेमेंट में हो गई देरी, सिबिल स्कोर पर पड़ा बुरा असर तो इस तरह करें ठीक