Milky Mist: भारतीय शेयर मार्केट पर इन दिनों आईपीओ की धूम है. मेनबोर्ड से लेकर एसएमई सेगमेंट में तक सैकड़ों कंपनियां पिछले कुछ महीनों में मार्केट में एंट्री कर चुकी हैं. इन्हें निवेशकों की ओर से ढेर सारा प्यार भी मिल रहा है. अब पनीर से लेकर आइसक्रीम तक बनाने वाली कंपनी मिल्की मिस्ट (Milky Mist) भी आईपीओ लाने की तैयारी में जुट गई है. इरोड स्थित इस लगभग 20000 करोड़ रुपये मार्केट वैल्यू वाली कंपनी के मालिक हाई स्कूल फेल टी. सतीश कुमार (T Sathish Kumar) हैं. उनकी सफलता स्टार्टअप करने वालों के लिए प्रेरणास्त्रोत है. 


नेस्ले, ब्रिटानिया और अमूल से ले रही सीधी टक्कर 


इससे पहले सेक्टर की हैटसन एग्रो प्रोडक्ट (Hatsun Agro Product), हेरिटेज फूड्स (Heritage Foods), पराग मिल्क फूड्स (Parag Milk Foods) और डोडला डेयरी (Dodla Dairy) भी मार्केट में कदम रख चुकी हैं. इसके अलावा कंपनी की सीधी टक्कर नेस्ले (Nestle), ब्रिटानिया (Britannia) और अमूल (Amul) जैसे बड़े खिलाड़ियों से भी है. मिल्की मिस्ट के सीईओ के रत्नम ने कहा कि कंपनी आईपीओ लाकर अपनी विस्तार योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाना चाहती है. कंपनी अगले 10 से 12 महीनों में 20,000 करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू पर आईपीओ लाकर 1,500 से 2,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. 


अब नेशनल ब्रांड बनना है मिल्की मिस्ट का लक्ष्य 


के रत्नम के अनुसार, हम आईपीओ लाने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे. हमारी वित्तीय स्थिति और प्रोडक्ट मार्केटिंग अब बाजार की कड़ी प्रतिस्पर्धा को झेलने के लिए तैयार है. आईपीओ प्रक्रिया में लगभग 1 साल लग जाएगा. हालांकि, हम तेजी से इसमें जुटे हुए हैं. हमें अपने वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स में इजाफा करना है. हम दक्षिण भारत की एक मजबूत कंपनी हैं. हालांकि, अगर आपको नेशनल ब्रांड बनना है तो दक्षिण भारत से बाहर भी कदम रखने होंगे. 


टी. सतीश कुमार ने 1994 में बनाई थी यह कंपनी 


कंपनी के फाउंडर टी सतीश कुमार ने 1994 में हाई स्कूल छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने मिल्की मिस्ट की स्थापना की. पिछले कुछ वर्षों में इसने दही, मक्खन, पनीर, दही और आइसक्रीम जैसे प्रोडक्ट के मार्केट पर कब्जा कर लिया है. कंपनी ने प्राइवेट इक्विटी उठाने की 3 कोशिशों के बाद आईपीओ लाने का फैसला लिया है. पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का रेवेन्यू लगभग 1,940 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 50 करोड़ रुपये रहा था. चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने 2,700 करोड़ रुपये रेवेन्यू का लक्ष्य रखा है. मिल्की मिस्ट इस साल दिल्ली-एनसीआर के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी एंट्री लेना चाहती है.


ये भी पढ़ें 


Astrology Trading: ज्योतिष विद्या की मदद से खरीदे शेयर, हुई छप्परफाड़ कमाई