Most Millionaires In The World: अमेरिका के न्यूयॉर्क में दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर इंसान रहते हैं. यहां का हर 24वां आदमी करोड़पति है. इसके बाद दूसरे नंबर पर सैन फ्रांसिस्को बे एरिया और तीसरे पायदान पर टोक्यो का नंबर है. भारत का कोई भी शहर इस लिस्ट में टॉप 10 में नहीं आ पाया है. हालांकि, बेंगलुरु में करोड़पतियों की संख्या पिछले 10 साल में दोगुनी हो चुकी है. प्रति व्यक्ति आय के मामले में देखा जाए तो मोनाको दुनिया में नंबर वन पर रहा है. यहां की 40 फीसदी आबादी करोड़पति है. 


न्यूयॉर्क में रहते हैं सबसे ज्यादा करोड़पति 


हेनली एंड पार्टनर्स (Henley & Partners) द्वारा रिलीज की गई सबसे अमीर शहरों की इस लिस्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क में लगभग 3,49,500 करोड़पति हैं. पिछले 10 साल में यह संख्या लगभग 48 फीसदी बढ़ी है. न्यूयॉर्क की कुल आबादी लगभग 82 लाख है. ऐसे में वहां रहने वाला हर 24वां आदमी करोड़पति है. रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क में 60 अल्ट्रा रिच शख्स भी रहते हैं. इसके अलावा 744 लोगों के पास 10 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा की संपत्ति है. 


सिंगापुर में एक साल में बढ़े 3400 करोड़पति


इस लिस्ट हेनली एंड पार्टनर्स ने उन लोगों को शामिल किया है, जिनकी पास निवेश करने लायक कम से कम 10 लाख डॉलर हैं. सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में 3,05,700 करोड़पति रहते हैं. लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे टोक्यो में 2,98,300 करोड़पति हैं. इस शहर में करोड़पतियों की संख्या एक दशक में 5 फीसदी घटी है. लिस्ट में चौथे पायदान पर मौजूद सिंगापुर में 2,44,800 करोड़पति हैं. यहां सिर्फ साल 2023 में ही 3400 करोड़पति बढ़े हैं. 


बेंगलुरु में दोगुनी हो गई अमीरों की संख्या


बेंगलुरु ने करोड़पतियों की संख्या के मामले में लंबी उछाल मारी है. यहां निवेश करने लायक अमीरों की संख्या एक दशक में लगभग दोगुनी हो गई है. लंदन में एक दशक में करोड़पतियों की संख्या 10 फीसदी कम हुई है. साथ ही हॉन्गकॉन्ग में भी यह आंकड़ा 4 फीसदी नीचे गया है. उधर, चीन के शेनझेन में करोड़पतियों का आंकड़ा 140 फीसदी बढ़ा है. वियतनाम के हो ची मिन सिटी और अमेरिका के स्कॉट्सडेल में भी करोड़पतियों की संख्या दोगुनी हो चुकी है.


ये भी पढ़ें 


Google Wallet: भारत में हुई गूगल वॉलेट की एंट्री, जानिए गूगल पे से कितना अलग होगा