Millionaires In India: 2026 तक दोगुनी हो जाएगी भारत में करोड़पतियों की संख्या!
Crorepati In India: अमेरिका में सबसे ज्यादा करोड़पति होंगे. दूसरे स्थान पर चीन है. अमेरिका और चीन के बीच फासला बहुत ज्यादा है. कुल करोड़पतियों में भारत की हिस्सेदारी केवल 1 फीसदी के करीब है.
Millionaires In India To Double: भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) जिस रफ्तार से विकास कर रही है 2026 तक भारत में करोड़पतियों ( Millionaires) की संख्या दोगुनी हो जाएगी. क्रेडिट सुइस ने ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट 2022 ( Credit Suisse's Global Wealth Report 2022) में ये बातें कही है. क्रेडिट सुइस के मुताबिक 2021 में भारत में 7.96 लाख करोड़पति थे, जिनकी संख्या 2026 तक 105 फीसदी बढ़कर 16.32 लाख हो जाएगी.
क्रेडिट सुइस के ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट 2022 के मुताबिक मौजूदा समय से लेकर 2026 तक भारत में करोड़पतियों (Millionaires In India) की संख्या दोगुनी हो जाएगी वहीं चीन ( China) में करोड़पतियों की संख्या मौजूदा लेवल से 97 फीसदी ज्यादा होगी. दुनिया के सबसे बड़े अर्थव्यवस्था United States में 13 फीसदी करोड़पति बढ़ जायेंगे. वहीं पूरी दुनिया में करोड़पतियों की संख्या 2021 के 2.50 करोड़ से बढ़कर 8.70 करोड़ हो जाएगी.
अमेरिका में सबसे ज्यादा करोड़पति होंगे. दूसरे स्थान पर चीन है. लेकिन अमेरिका और चीन के बीच फासला बहुत ज्यादा है. दुनिया के कुल करोड़पतियों में भारत की हिस्सेदारी केवल 1 फीसदी के करीब है. वहीं कुल करोड़पतियों में अमेरिका की हिस्सेदारी 39 फीसदी है. क्रेडिट सुइस के मुताबिक 2021 के आखिरतक दुनियाभर में करोड़पतियों की संख्या 6.25 करोड़ है. वहीं 2020 में इनकी संख्या 5.2 करोड़ थी.
क्रेडिट सुइस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में व्यस्कों की संपत्ति साल 2000 के बाद से 8.8 फीसदी के दर से बढ़ी है और 2021 के अंत तक 15,535 डॉलर ( 12,66,800 रुपये) हो गई है लेकिन ये दुनिया के औसत के मुकाबले काफी कम है.
ये भी पढ़ें
Global Recession: World Bank ने जताई वैश्विक मंदी की आशंका, जानें भारत को होगा नफा या नुकसान