Mindtree Net Profit: दिग्गज आईटी कंपनी (IT Company) माइंडट्री ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 49.1 फीसदी का शुद्ध लाभ हुआ है. इस इजाफे के बाद कंपनी का लाभ 473.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, इससे पहले वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 317.3 करोड़ रुपये था.


कितनी रही कंपनी की आय?
माइंडट्री ने सोमवार को कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय 37.4 फीसदी बढ़कर 2,897.4 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में यह 2,109.3 करोड़ रुपये थी.


48.8 फीसदी का हुआ मुनाफा
आपको बता दें पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 48.8 फीसदी बढ़कर 1,652.9 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में 1,110.5 करोड़ रुपये था. आईटी कंपनी की एकीकृत आय आलोच्य वित्त वर्ष में बढ़कर 10,523.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 7,967.8 करोड़ रुपये थी.


जानें क्या बोले कंपनी के CEO?
माइंडट्री के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक देबाशीष चटर्जी ने बयान में कहा, ‘‘पूरे वित्त वर्ष के दौरान आय में 31.1 फीसदी की वृद्धि हुई है. यह सेवा का दायरा बढ़ाकर और अन्य कदमों के जरिये बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये हमने जो रणनीति अपनायी, उसकी पुष्टि करती है. हमारा कर पूर्व मार्जिन (EBITDA) भी 20.9 फीसदी और कर बाद मार्जिन 15.7 फीसदी बढ़ा, जो एक दशक में सर्वाधिक है.’’


37 रुपये लाभांश का किया ऐलान
उन्होंने कहा कि पूरे साल के लिये कंपनी ने प्रति शेयर 37 रुपये के लाभांश की घोषणा की है जो किसी एक वर्ष में अबतक का सर्वाधिक है. चटर्जी ने कहा, ‘‘हम मेटावर्स प्रौद्योगिकी में निवेश बढ़ा रहे हैं.


यह भी पढ़ें:
IRCTC करा रहा शिरडी और नासिक के दर्शन, खर्च होंगे सिर्फ 18000 रुपये, चेक करें डिटेल्स


Bank of Baroda दे रहा सस्ता मकान खरीदने का मौका, 19 अप्रैल को लगाएं बोलीं, जानें क्या है प्रोसेस?