चाय-कॉफी के लिए भी नहीं देंगे टाइम, यह अरबपति अपने स्टाफ से कैदियों की तरह कराना चाहता है काम
Work Life Balance: कंपनी के सीईओ का कहना है कि वह नहीं चाहते कि लोग ऑफिस की बिल्डिंग छोड़कर एक मिनट के लिए भी कहीं जाएं. उन्हें 5 डे वीक और वर्क फ्रॉम होम भी सख्त नापसंद है.
Work Life Balance: एक तरफ जहां दुनिया में 5 डे वीक और 4 डे वीक लागू किए जा रहे हैं ताकि लोगों को वर्क लाइफ बैलेंस बनाने के लिए समय मिल सके. वहीं, एक ऐसी कंपनी भी है जो अपने स्टाफ से कैदियों की तरह काम कराना चाहती है. इस कंपनी ने रिमोट वर्क तो बंद कर ही दिया है. अब वो चाहती है कि लोग चाय-कॉफी के लिए भी ब्रेक न मांगें. इसके अलावा कंपनी के अरबपति मालिक चाहते हैं कि हर कंपनी को उनके नक्शेकदम पर ही आगे बढ़ना चाहिए.
ऑस्ट्रलिया की माइनिंग कंपनी मिनरल रिसोर्सेज के सीईओ के हैं ये विचार
यहां बात हो रही है ऑस्ट्रलिया की माइनिंग कंपनी मिनरल रिसोर्सेज (Mineral Resources) की. इस कंपनी के सीईओ क्रिस एलिसन (Chris Ellison) हैं. क्रिस एलिसन ने हाल ही में वर्क फ्रॉम होम खत्म कर दिया था. अब वो इससे भी आगे जाकर लोगों का चाय-कॉफी ब्रेक भी बंद करवाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं वर्क डेज को कम करने के सख्त खिलाफ हूं. मैं नहीं चाहता कि लोग 3 दिन काम करें और उन्हें 5 दिन का पैसा दिया जाए. उन्होंने कहा कि मैं अपने कर्मचारियों को पूरे दिन बंदी बनाकर रखना चाहता हूं. मैं नहीं चाहता कि वो बिल्डिंग छोड़कर एक मिनट के लिए भी कहीं जाएं. हमने देखा है कि इसका बहुत बुरा असर पड़ता है.
कंपनी ऑफिस में कर्मचारियों को सभी सुविधाएं देने को तैयार क्रिस एलिसन
क्रिस एलिसन ने कहा कि हम कर्मचारियों को अपने पर्थ स्थित हेडक्वार्टर में सभी सुविधाएं देने को तैयार हैं. इसमें कैफे, रेस्टोरेंट, जिम, क्रेच, रिफ्लेक्शन रूम और वेलनेस सेंटर भी शामिल है. उन्हें लगता है कि इतनी सब सुविधाओं के बाद स्टाफ को किसी और चीज की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये सभी चीजें उन्हें कंपनी की बिल्डिंग से बाहर जाने से रोकेंगी. मिनरल रिसोर्सेज के सीईओ ने कहा कि हमारे कर्मचारी यहां काम करना पसंद करते हैं. उन्होंने अन्य कंपनियों से भी ऐसी ही पॉलिसी लागू करने की अपील भी की है.
ऐसी सख्त पॉलिसी ऑस्ट्रलिया के वर्क कल्चर के बिल्कुल खिलाफ
मिनरल रिसोर्सेज के सीईओ क्रिस एलिसन की ऐसी सख्त पॉलिसी ऑस्ट्रलिया के वर्क कल्चर के बिल्कुल खिलाफ है. इस देश में रिमोट वर्क ज्यादातर व्हाइट कॉलर जॉब में आसानी से मिलता है. ज्यादातर कंपनियां हफ्ते में 2 दिन वर्क फ्रॉम होम की इजाजत देती हैं. इससे कर्मचारियों को अपने बच्चों की देखभाल और अन्य जरूरी काम निपटाने में आसानी हो जाती है. इस बारे में क्रिस एलिसन का कहना है कि उनकी कंपनी के डेकेयर सेंटर का चार्ज सिर्फ 20 ऑस्ट्रेलियन डॉलर है. आप अपने बच्चों को यहां भेजें और खुद ऑफिस आकर निश्चिंत होकर काम करें.
ये भी पढ़ें