Satellite Tuners: बिना डिश के देख सकेंगे 200 चैनल, नहीं खर्च होंगे एक भी रुपये, टीवी सेट में लगेगा ये सिस्टम
Satellite Tuners: सूचना और प्रसारण मंत्रालय टीवी सेट में सैटेलाइट ट्यूनर लगाने की तैयारी कर रहा है. इस सिस्टम के लागू होने के बाद आप 200 चैनल तक पहुंच पा सकते हैं.
Minister Anurag Thakur: सूचना और प्रसारण मंत्रालय टेलीविजन को लेकर नई शुरुआत करने जा रहा है. इसकी शुरुआत के बाद लोगों बिना सेट-टॉप बॉक्स या फ्री डिश के 200 से ज्यादा चैनल तक पहुंच सकेंगे. सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि टेलीविजन सेट के बनाने के समय ही सैटेलाइट ट्यूनर लगाने का प्रयास किया जा रहा है. इस कदम से अब दर्शक बिना किसी डिश के 200 चैनल देख सकेंगे.
मंत्री ने कहा कि ‘फ्री डिश’ पर सामान्य मनोरंजन चैनल का काफी विस्तार हुआ है, जिसने करोड़ों दर्शकों को आकर्षित हुए हैं. आगे जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि मैंने अपने विभाग में एक नयी शुरुआत की है. अगर ये शुरुआत हो जाती है तो लोगों को फ्री डिश की आवश्यकता नहीं होगी.
टेलीविजन में ही लगेंगे सैटेलाइट ट्यूनर
सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से अब टेलीविजन में बिल्ट इन सैटेलाइट ट्यूनर लगाए जाने की तैयारी की जा रही है. इसका मतलब है कि अबर आपके टेलीविजन में ये चीज पहले से है तो आपको टीवी के अलावा फ्री डिश या सेट-टॉप बॉक्स खरीदने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं होगी. रिमोट के एक क्लिक पर 200 से ज्यादा चैनल देखे जा सकते हैं.
अभी फैसला होना बाकी
मंत्री ने साफ किया कि इस मामले में अभी फैसला होना बाकी है. पिछले साल दिसंबर में, ठाकुर ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था कि वे टेलीविजन निर्माताओं को औद्योगिक मानक ब्यूरो द्वारा निर्मित उपग्रह ट्यूनर के लिए जारी मानकों को अपनाने के निर्देश जारी करें.
कैसे काम करेगा ये सिस्टम
‘बिल्ट-इन सैटेलाइट ट्यूनर’ के साथ टेलीविजन सेट किसी उचित जगह जैसे किसी घर की छत या दीवार पर एक छोटा एंटीना लगाकर फ्री-टू-एयर टेलीविजन और रेडियो चैनल की सुविधा तक पहुंच को सक्षम बनाएगा. मौजूदा समय में लोगों को ज्यादा चैनल का लाभ उठाने के लिए सेट टॉप बॉक्स और डिश की आवश्यकता होती है. डिजिटल सैटेलाइट ट्रांसमिशन का उपयोग करके फ्री-टू-एयर चैनल का प्रसारण जारी रहेगा.
दूरदर्शन फ्री डिश वाले घर की संख्या 2015 से दोगुनी से ज्यादा हो चुकी है. केपीएमजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 में दूरदर्शन फ्री डिश यूजर्स की संख्या दो करोड़ आंकी गई थी. वर्ष 2021 में यह संख्या बढ़कर 4.3 करोड़ हो गई थी.
ये भी पढ़ें
GST: राज्यों को क्यों नहीं मिल रहा जीएसटी मुआवजा, वित्त मंत्री ने बता दी असली वजह, जानकर हैरानी होगी