EPFO Coverage: 10 करोड़ ग्राहकों तक पहुंचेगा EPFO का कवरेज, विजन 2047 डॉक्यूमेंट हुआ लॉन्च
Minister Bhupender Yadav ने EPFO विजन 2047 डॉक्यूमेंट लॉन्च किया. ईपीएफओ के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के दायरे का विस्तार किया जाएगा. इसे 6.5 करोड़ ग्राहकों से बढ़ाकर 10 करोड़ किया जाएगा.
The Employees Provident Fund Organization: केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Labour Minister Bhupender Yadav) ने कहा कि रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO का कवरेज मौजूदा 6.5 करोड़ के स्तर से बढ़ाकर 10 करोड़ ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा.
EPFO विजन 2047 डॉक्यूमेंट लॉन्च
मंत्री यादव ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 70वें स्थापना दिवस के अवसर (70th Foundation Day of The Employees Provident Fund Organization) पर आयोजित एक समारोह में कहा कि ईपीएफओ के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के दायरे का विस्तार किया जाएगा. इसे 6.5 करोड़ ग्राहकों से बढ़ाकर 10 करोड़ किया जाएगा. श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने आयोजन के दौरान EPFO विजन 2047 डॉक्यूमेंट भी लॉन्च किया. उन्होंने कहा कि अपने मुकदमों को कम करना और कवरेज बढ़ाना ईपीएफओ की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.
29 कानून को मिलाकर 4 लेबर कोड तैयार
कार्य क्षेत्र में महिलाओं की संख्या बढ़नी चाहिए मगर साथ साथ यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उनका वेतन पुरुषों के समान हो। pic.twitter.com/ErP71kZl9v
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) August 21, 2022
श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि यह आजादी का अमृत काल चल रहा है. हम आत्मनिर्भर भारत की तरफ आगे बढ़ चुके हैं. ऐसे में जरूरी है कि इंडस्ट्री के स्वरूप में भी बदलाव हो. सरकार ने 29 अलग-अलग कानून को मिलाकर 4 लेबर कोड बनाए है. उन्होंने कहा कि पहला कोड- इंडस्ट्रियल रिलेशन कोड, दूसरा वेजेज कोड, तीसरा सोशल सिक्यॉरिटी कोड और चौथा अक्युपेशनल सेफ्टी कोट है.
पीएफ खाते में मिलेगा ब्याज
ईपीएफओ ने आपके पीएफ खाते (Employee Provident Fund - EPF) में ब्याज का पैसा ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 31 अक्टूबर से 2021-22 के लिए ब्याज जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी स्वयं ईपीएफओ ने दी है. अब क्रेडिट किया ब्याज जल्द ही लाभार्थियों के UAN या ईपीएफओ के पीएफ खाते में जल्द नजर आएगा.
EPFO ने दी जानकारी
ईपीएफओ ने कहा कि ब्याज जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अब यह जल्द ही आपके खाते में दिखाई देगी. ईपीएफओ ने कहा कि जब भी ब्याज जमा होगा, उसका पूरा पेमेंट एक साथ किया जाएगा. आपके ब्याज की कोई हानि नहीं होगी.