विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- डिजिटल गवर्नेंस ने बदली भारत की तस्वीर, कैशलेस लेन-देन में रिकॉर्ड बना रहा देश
UPI Transaction: दुनिया में भारत सबसे ज्यादा कैशलेस लेन-देन का रिकॉर्ड बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. जानिए विदेश मंत्री एस जयशंकर सिडनी में और क्या कहा है.
Jaishankar Sydney Business Breakfast: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar, External Affairs Minister of India) ने सिडनी की रायसीना में बड़ा बयान दिया है. मंत्री जयशंकर ने बिजनेस ब्रेकफास्ट (Business Breakfast) में कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा कैशलेस लेन-देन का रिकॉर्ड बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत में डिजिटल क्रांति का दौर चल रहा है. देश में डिजिटल पेमेंट (Digital Payments) को बड़ी तेजी के साथ लोगों ने अपनाया है, जो कई बड़े रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है. जानिए उन्होंने और क्या कहा.
बदली भारत की तस्वीर
मंत्री जयशंकर ने कहा कि अगर आप हमारे कैशलेस लेन-देन यूपीआई (UPI Transaction) को देखें, तो मुझे लगता है कि हम दुनिया में सबसे बड़ी संख्या में कैशलेस लेन-देन (Cashless Transaction) कर रहे है. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों में इस तकनीक के प्रति काफी जिज्ञासा बढ़ रही है, जो एक बहुत बड़ा अंतर पैदा कर रही है.
ट्विटर पर दी जानकारी
-Transformational governance changes underway in India are showing results. Strong digital backbone paving the way for efficient and effective delivery.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 18, 2023
विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर जानकारी शेयर की. उन्होंने बताया कि रायसीना सिडनी बिजनेस ब्रेकफास्ट का आयोजन सिडनी के इंटरकांटिनेंटल होटल में ऑस्ट्रेलियन स्ट्रेटजिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट (एएसपीआई) और भारत के ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है.
आय का पैमाना
मंत्री जयशंकर ने यह भी कहा कि सामाजिक आर्थिक वितरण करने के लिए डिजिटल गवर्नेंस (Digital Governance) आज बुनियादी ढांचा बनकर उभरी है. भारत अब यह जताने की कोशिश में है कि देश, आय के पैमाने पर भी सोशल वेलफेयर सिस्टम का निर्माण कर सकता है. इस आय का पैमाना प्रति व्यक्ति 2,000 अमेरिकी डॉलर है.
जीरो बैलेंस पर खोले खाते
जयशंकर ने कहा कि भारत का डिजिटल ढांचा लेन-देन की सुरक्षा दे रहा है. हमने लोगों को बैंक खाते खोलने के लिए प्रोत्साहित किया गए है. भारत में मोदी सरकार ने जीरो बैलेंस खाते भी खोले है. अगर आप मुझसे पूछें कि आप कोरोना महामारी (Corona Pandemic) में कैसे बचे? मैं इसका श्रेय मोदी सरकार की उन योजनाओं को देना चाहता हूं, जो लोगों को आर्थिक रूप से समर्थन दे रही थी. साथ ही देश की जनता तक भोजन पहुंचाने के लिए बनाई गई थी.
ये भी पढ़ें-