नई दिल्लीः 1 फरवरी को आम बजट पेश होने वाला है और इस बार आम जनता को भी बजट में भागीदारी निभाने का मौका वित्त मंत्रालय दे रहा है. आम बजट पेश किए जाने में महीने भर का समय बाकी रहने पर वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर का इस्तेमाल करने वालों से उनकी बजट पर राय मांगी है. मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस ने ट्वीट कर लोगों से पूछा है कि आने वाला बजट किस पर केंद्रित रहना चाहिए. ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले लोग वित्त मंत्रालय के आधिकारिक हैंडल पर इस बारे में वोटिंग का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. सरकार 2017-18 का आम बजट 1 फरवरी को पेश करेगी.


 


वित्त मंत्रालय ने पूछा है, ‘बजट 2017-18 में किस सेक्टर (बुनियादी ढांचा, विनिर्माण, कृषि, आईटी व सेवा) पर ध्यान केंद्रित किए जाने की जरूरत है, कृपया सुझाव दें.’ इसके लिए वोटिंग हफ्ते भर के लिए खुली रहेगी. हालांकि इस वोटिंग के शुरुआती रुझान के मुताबिक लोग कृषि सेक्टर पर ज्यादा जोर देने का सुझाव दे रहे हैं. अब तक इस ट्वीट पर 9569 वोट्स आ चुके हैं और वोटिंग के लिए 6 दिन बाकी हैं.


हालांकि एक अहम घटनाक्रम में चुनाव से पहले बजट पेश करने को लेकर विपक्षी पार्टियों के विरोध के बाद चुनाव आयोग ने सरकार से राय मांगी है. सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने कैबिनेट सचिव से इस पर 10 जनवरी तक सरकार का पक्ष मांगा है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने चुनाव से पहले बजट पेश नहीं करने की मांग लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी. विपक्ष का आरोप है‍ कि सत्‍ता पक्ष इसके माध्‍यम से आने वाले 5 राज्‍यों के विधानसभा चुनाव में फायदा ले सकता है. कांग्रेस चुनाव आयोग से मांग करेगी कि आचार संहिता के दौरान बजट पेश न हो बल्कि वोट ऑन अकाउंट पेश किया जाए. लेकिन केंद्र सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि बजट पेश करने के कार्यक्रम में कोई फेरबदल नहीं होगा और बजट 1 फरवरी को ही आएगा.