Delhi To Shimla Direct Flight: दिल्ली से शिमला के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू, शिमला पहुंची पहली उड़ान
Delhi To Shimla के बीच हवाई सफर के लिए आपको मात्र 2141 रुपये किराया देना होगा. पहली उड़ान में दिल्ली से 32 यात्री जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा पर उतरेगी.
![Delhi To Shimla Direct Flight: दिल्ली से शिमला के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू, शिमला पहुंची पहली उड़ान Ministry OF Civil Aviation Starts Flight From Delhi To Shimla Delhi To Shimla Direct Flight: दिल्ली से शिमला के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू, शिमला पहुंची पहली उड़ान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/26/e34979639c266eda9e519a51423c439d1664198101477504_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alliance Air Delhi To Shimla Flight Tickets : अगर आप दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रहते है, और आपका अक्सर शिमला आना-जाना होता है, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती हैं. एनसीआर के लोगों को सड़क मार्ग के अलावा अब हवाई मार्ग से शिमला पहुंचने का विकल्प मिल रहा हैं. ढाई साल के बाद 26 सितंबर 2022 को दिल्ली से शिमला के लिए सीधी उड़ान शुरू हुई है.
मात्र 2141 रु किराया खर्च
शिमला और दिल्ली के बीच हवाई सफर के लिए आपको मात्र 2141 रुपये किराया देना होगा. पहली उड़ान में दिल्ली से 32 यात्री जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा पर उतरेगी. शिमला से दिल्ली जाने के लिए 21 यात्रियों को प्लेन पर चढ़ने से काफी खुशी मिली हैं.
देखें टाइम टेबल
घरेलू उड़ान कंपनी एलायंस एयर (Alliance Air) ने इस उड़ान सेवा की शुरुआत की है. पहले दिन की फ्लाइट शिमला से हिंडन एयरपोर्ट पर आई. अन्य दिनों में यह फ्लाइट दिल्ली से सुबह 7:10 बजे रवाना होकर शिमला सुबह 8.20 बजे पहुंचेगी. शिमला से सुबह 8.50 बजे दिल्ली के लिए उड़ान रहेगी. विमान के दिल्ली पहुंचने का समय सुबह 10.00 बजे है.
फ्यूल डिपो का शुभारंभ
हिंडन एयरफोर्स स्टेशन (Hindon Airport) पर आज केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह हिंडन और केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पहली फ्लाइट का शुभारम्भ किया हैं. एयरफोर्स स्टेशन पर इंडियन आयल कंपनी (Indian Oil Company) की ओर से तैयार फ्यूल डिपो (Fuel Depot) को शुरू किया गया हैं. अब यह ट्रेनी विमानों में आसानी से फ्यूल भरा जा सकेगा.
यात्रियों का हुआ स्वागत
वही दूसरी ओर हिमाचल राज्य पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक एवं पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप दिल्ली से शिमला पहुंचने वाले यात्रियों का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद रहे. उन्होंने सभी यात्रियों का स्वागत किया.
क्या है उड़ान योजना
उड़ान योजना के तहत दिल्ली-शिमला के बीच विमान सेवा शुरू की गई है. मोदी सरकार की उड़ान योजना के तहत हर साल औसतन 200 नए रूटों पर फ्लाइट चलाने की योजना बनाई गई हैं. वर्ष 2024-25 तक कुल 1000 हजार रूट पर फ्लाइट उड़ाने की तैयारी है. इस योजना में 80 के करीब नए एयरपोर्ट बनाने जाने की योजना है. इस तरह आने वाले समय में देश में कुल 220 एयरपोर्ट विमान उड़ेंगी. मौजूदा समय 141 एयरपोर्ट विमानों का संचालन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)