(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
New Companies Registration: कोरोना के दूसरे तीसरे लहर के बावजूद 2021-22 में रिकॉर्ड 1.67 लाख नई कंपनियों का हुआ रजिस्ट्रेशन
MCA: वित्त वर्ष 2021-22 में नई कंपनियों के रजिस्ट्रेशन में तेजी देखने को मिला है. मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के मुताबिक 2021-22 में 1.67 लाख नई कंपनियां रिजिस्टर्ड हुई हैं.
New Companies Registration: कोरोना महामारी के दूसरे और तीसरे लहर से प्रभावित रहने का बावजूद वित्त वर्ष 2021-22 में नई कंपनियों के रजिस्ट्रेशन में तेजी देखने को मिला है. मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के मुताबिक 2021-22 में 1.67 लाख नई कंपनियां रिजिस्टर्ड हुई हैं. जबकि 2020-21 में इससे कम 1.55 लाख नई कंपनियां रजिस्टर्ड हुई थी.
कंपनी मामलों के मंत्रालय के मुताबिक 2020-21 में सबसे ज्यादा नई कंपनियां रजिस्टर्ड हुई थी. जो कि एक कीर्तीमान था. लेकिन 2021-22 में उससे 8 फीसदी ज्यादा नई कंपनियों का रजिस्ट्रेशन देखने को मिला है. वहीं 2018-19 में 1.24 लाख और 2019-20 में 1.22 लाख नई कंपनियों का रजिस्ट्रेशन देखने को मिला था.
मंत्रालय के मुताबिक केंद्र सरकार के ईज ऑफ डूईंग बिजनेस ड्राइव के तहत कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री ने भारत में कारोबार करने को सुगम बनाने के लिए कई कदम उठाये हैं.
राज्यवार संख्या पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 31,107 नई कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. उसके बाद उत्तर प्रदेश का नंबर आता है जहां 16,969 नई कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. दिल्ली में 16,323, कर्नाटक में 13,403 और तमिलनाडु में 11,020 नई कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है.
सबसे ज्यादा बिजनेस सर्विसेज के लिए 44,168 कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. जिसके बाद मैन्युफैकचरिंग की बारी आती है जिसके लिए 34,640 नई कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. कम्यूनिटी, पर्सनल, सोशल सर्विस के लिए 23,416 कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. कृषि और अलायड सर्विस के लिए 13,387 नई कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है.
ये भी पढ़ें
Loan To Be Costly: महंगी होगी ईएमआई, एसबीआई ने ब्याज दरें महंगा करने का किया ऐलान