Budget 2024: रक्षा मंत्रालय को चाहिए ‘मेड इन इंडिया 346, लिस्ट हो गई तैयार
Atmanirbhar Bharat: रक्षा मंत्रालय के मुताबिक 12,300 आईटम्स के केवल घरेलू खरीद के फैसले के बाद सरकारी डिफेंस कंपनियों ने घरेलू वेंडर्स को 7572 करोड़ रुपये का आर्डर 3 वर्ष में जारी किया है.
Atmanirbhar Bharat In Defence: रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए रक्षा मंत्रालय ने 346 आईटम्स का पांचवीं पॉजिटिव स्वदेसीकरण सूची (Positive Indigenisation List) जारी कर दिया है. इस सूची के जारी किए जाने के बाद डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (DPSU), डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस प्रोडक्शन (DDP) नोटिफाई किए गए 346 आईटम्स को केवल भारतीय कंपनियों से ही खरीद पाएंगी. रक्षा मंत्रालय के इस फैसले के चलते 1048 करोड़ रुपये के इंपोर्ट को खत्म करने में मदद मिलेगी तो देश में डिफेंस प्रोडक्शन को बढ़ावा मिलेगा.
इन आईटम्स की खरीद के लिए स्वदेसीकरण की टाइमलाइन की शुरुआत के बाद भारतीय कंपनियों से खरीदारी की जा सकेगी. ये सभी लिस्ट श्रीजन पोर्टल पर उपलब्ध हैं जिसे रक्षा मंत्रालय ने 2020 में लॉन्च किया था. इस पोर्टल पर डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स, सर्विस हेडक्वाटर्स (SHQs) स्वेदसी निर्माण के लिए घरेलू कंपनियों को डिफेंस आईटम्स ऑफर करते हैं जिसमें एमएसएमई और स्टार्टअप भी शामिल है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा से डिफेंस आईटम्स के स्वदेसीकरण के बड़े शानदार परिणाम सामने आए हैं जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह डिफेंस प्रोडक्शन में आत्मनिर्भरता के विजन को साकार करने में जुटे हुए हैं.
डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स इन आईटम्स के देश में निर्माण के लिए अलग अलग रूट अपनायेंगी जिसके मेक प्रोसीजर या एमएसएमई को शामिल कर इंडस्ट्री के साथ इन-हाउस डेवलपमेंट शामिल है. इससे अर्थव्यवस्था को फायदा होगा, डिफेंस के क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा साथ ही इंपोर्ट पर निर्भरता को कम करने में मदद मिलेगी. इससे घरेलू डिफेंस इंडस्ट्री की डिजाइन क्षमता का विकास होगा.
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, भारत डायनामिक्स लिमिटेड, बीईएमएल, इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपयार्ड, गोवा शिपयार्ड, ग्रार्डन रिच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स और हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड जैसे डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स पांचवीं पॉजिटिव स्वदेसीकरण सूची में शामिल डिफेंस आईटम्स की लिस्ट में भाग लेंगे.
इससे पहले डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स के लिए 4666 आईटम्स की जो चार पॉजिटिव स्वदेसीकरण सूची जारी की गई थी उसमें से 2972 के इंपोर्ट बंद होने से 3400 करोड़ रुपये के डिफेंस आईटम्स के स्वदेसीकरण करने में मदद मिली है. जून 2024 तक डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स और सर्विसेज हेडक्वाटर्स द्वारा स्वदेस में निर्माण के लिए 36000 डिफेंस आईटम्स को ऑफर किया गया जिसमें से 12,300 आईटम्स का स्वेदसीकरण तीन सालों में पूरा किया जा चुका है. इससे डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स ने घरेलू वेंडर्स को 7572 करोड़ रुपये का आर्डर जारी किया है.
ये भी पढ़ें
Food Inflation: पहले हीटवेव फिर भारी बारिश ने बढ़ाई महंगाई! सस्ती EMI के लिए करना होगा लंबा इंतजार