वित्त मंत्रालय ने लिया ऐतिहासिक निर्णय, इस फैसले की मिसालें दी जाएंगी
Ministry of Finance: वित्त मंत्रालय के इस फैसले की वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रशंसा की है. उनका कहना है कि इस फैसले से अन्य सेक्टर की नीतियों पर भी सकारात्मक असर पड़ सकता है.
![वित्त मंत्रालय ने लिया ऐतिहासिक निर्णय, इस फैसले की मिसालें दी जाएंगी ministry of finance gave historic permission of gender and name change to an irs officer वित्त मंत्रालय ने लिया ऐतिहासिक निर्णय, इस फैसले की मिसालें दी जाएंगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/10/ba3084a0308a8d789d354f930d93710a1720579646428121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ministry of Finance: भारत सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है, जो इतिहास में दर्ज होने जा रहा है. यह न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के अन्य देशों के लिए भी मिसाल बनने वाला है. भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) की एक अधिकारी को लिंग परिवर्तन करने की मंजूरी दे दी है. इस लैंडमार्क डिसीजन के बाद मिस एम अनुसूया (M Anusuya) को भविष्य में मिस्टर एम अनुकाथिर सूर्या (M Anukathir Surya) के नाम से जाना जाएगा.
आईआरएस ऑफिसर को नाम और लिंग बदलने की मिली मंजूरी
वित्त मंत्रालय के आदेश के अनुसार, आईआरएस ऑफिसर एम अनुसूया ने सरकार के पास अपने लिंग परिवर्तन की याचिका दाखिल की थी. वह महिला से पुरुष बनना चाहती थीं. सीएनबीसी टीवी-18 की रिपोर्ट के अनुसार, इस याचिका पर फैसला लेते हुए वित्त मंत्रालय ने उन्हें यह मंजूरी दे दी है. सिविल सर्विस के इतिहास में ऐसे घटना पहली बार हुई है, जहां किसी अधिकारी को अपना नाम और लिंग परिवर्तन की आजादी दी गई है.
अधिकारियों ने सरकार के निर्णय की प्रशंसा की
सीनियर आईआरएस अधिकारियों ने सरकार के इस निर्णय की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा है कि इस फैसले के जरिए सरकार ने अपनी प्रगतिशील सोच का परिचय दिया है. इससे भारत में लैंगिक भेदभाव को खत्म करने में मदद मिलेगी. सरकार ने यह आदेश 9 जुलाई को जारी किया है. आदेश के अनुसार, हैदराबाद में ज्वॉइंट कमिश्नर के पद पर तैनात एम अनुसूया को अपना नाम और लिंग बदलने की मंजूरी दी जाती है. एम अनुसूया का जन्म 1988 में हुआ था. सभी सरकारी रिकॉर्ड में उन्हें अब एम अनुकाथिर सूर्या के नाम से जाना जाएगा.
वित्त मंत्रालय ने सभी विभागों को भेजी सूचना
वित्त मंत्रालय ने इस आदेश में चीफ कमिश्नर, कस्टम्स, एक्साइज, सर्विस टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल और सीबीआईसी को भी सूचना भेजी है. इस आदेश पर सीनियर आईआरएस अधिकारियों का कहना है कि वित्त मंत्रालय के इस फैसले से अन्य सेक्टर की नीतियों पर भी सकारात्मक असर पड़ सकता है. हमें अपने अधिकारियों और मंत्रालय पर गर्व है.
ये भी पढ़ें
Budget 2024: पेंशन पर हो सकता है बड़ा ऐलान, इस योजना में पैसा डबल करने पर चल रही चर्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)