Summer Special Trains: बिहार-यूपी समेत इन राज्यों को सौगात, नहीं होगी टिकट मिलने में दिक्कत, चलेंगी इतनी समर स्पेशल ट्रेन
Summer Special Trains For Bihar/UP: आम तौर पर गर्मियों के मौसम में रेल यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है और इस कारण लोगों को कंफर्म टिकट मिलने में दिक्कतें आती हैं...
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने गर्मियों के सीजन के लिए बिहार (Summer Special Trains For Bihar) और उत्तर प्रदेश (Summer Special Trains For UP) समेत कई राज्यों के यात्रियों को खास सौगात दी है. गर्मियों के सीजन के दौरान ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेनें (Summer Special Trains) चलाने का ऐलान किया है. इससे संबंधित रेल मार्गों पर यात्रियों को आसानी से कंफर्म टिकट मिल सकेगा और वे सुविधा के साथ अपनी यात्रा का आनंद उठा सकेंगे.
रेल मंत्रालय ने दी जानकारी
रेल मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए रेलवे इस गर्मी के मौसम में 217 विशेष ट्रेन चलाएगा. ये रेलगाड़ियां समर सीजन के दौरान 4 हजार से ज्यादा फेरें लगाएंगी. मंत्रालय ने कहा कि विशेष रेलगाड़ियों की योजना देशभर के प्रमुख स्थलों को रेल मार्गों से जोड़ने के लिए बनाई गई है.
जोन के हिसाब से ट्रेनों की संख्या
मंत्रालय के बयान के अनुसार, दक्षिण पश्चिम रेलवे ने सबसे ज्यादा 69 समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इसी तरह दक्षिण मध्य रेलवे ने 48 विशेष ट्रेनें अधिसूचित की हैं. पश्चिम रेलवे और दक्षिण रेलवे ने क्रमश: 40 और 20 विशेष ट्रेनों को अधिसूचित किया है. वहीं पूर्व मध्य रेलवे और मध्य रेलवे जोन ने 10-10 विशेष ट्रेनों को अधिसूचित किया है, जबकि उत्तर पश्चिम रेलवे ने 16 ट्रेनें अधिसूचित की हैं.
इस कारण होता है उपाय
गर्मी के मौसम में आमतौर पर रेल यात्रियों की संख्या में वृद्धि देखी जाती है. इस कारण लोगों को कंफर्म टिकट मिलने में दिक्कतें आती हैं और यात्रा करना भी मुश्किल हो जाता है. रेल मंत्रालय ने रेलवे यात्रियों को इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखा है. मंत्रालय समय-समय पर जरूरत के हिसाब से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता रहता है. मंत्रालय का कहना है कि विशेष ट्रेनों का उद्देश्य भीड़ को कम करना और यात्रा को सुगम बनाना होता है.
इस महीने से चल रहीं ये ट्रेनें
रेलवे ने इस महीने की शुरुआत में भी कुछ समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया था. तब पाटलिपुत्र से गोमतीनगर और बरौनी से कोयम्बटूर के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई थी. ट्रेन नंबर 03219 और 03220 पाटलिपुत्र-गोमतीनगर-पाटलिपुत्र समर स्पेशल ट्रेन को हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, गोरखपुर, बापूधाम, मोतिहारी, गोरखपुर और अयोध्या कैंट के रास्ते पाटलिपुत्र से गोमतीनगर तक चलाया जा रहा है. ट्रेन नंबर 03219 सात अप्रैल से हर शुक्रवार को पाटलिपुत्र से 19.40 बजे खुल रही है, जबकि 03220 नंबर गाड़ी 8 अप्रैल से गोमतीनगर से 8.15 बजे खुल रही है. ये दोनों ट्रेनें 1 जुलाई तक चलने वाली हैं.
इसी तरह गाड़ी संख्या 03357 और 03358 बरौनी-कोयम्बटूर-बरौनी समर स्पेशल ट्रेन को 1 अप्रैल से चलाया जा रहा है. ये ट्रेनें किउल, झाझा, चितरंजन, धनबाद और रांची के रास्ते से चल रही हैं. इन्हें हर सप्ताह शुक्रवार और शनिवार को चलाया जा रहा है. इन ट्रेनों का संचालन गर्मी के मौसम में तीन मई तक होगा.
ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सीबीएसई को दी बड़ी राहत, मिल गई 5 सालों के टैक्स से छूट