मीरा मुराटी ने OpenAI से दिया इस्तीफा, CEO सैम ऑल्टमैन ने आभार जताते हुए दिया धन्यवाद
OpenAI Mira Murati Resign: मीरा मुराटी कंपनी के साथ लगभग साढ़े छह साल तक रहीं और उन्होंने कहा है कि वो अपने लिए ज्यादा समय निकालने और खुद के बारे में और अधिक जानने के लिए समय देना चाहती हैं.
OpenAI Mira Murati Resign: मीरा मुराटी जो ओपनएआई के साथ 6 सालों से बनी हुई थीं और उन्होंने 2017 में कंपनी की कमान संभाली थी. जब सैम ऑल्टमैन अस्थाई तौर पर बाहर गए थे और ये समय कंपनी के लिए हलचल भरा था. ऐसे समय पर मीरा मुराटी को कंपनी का अंतरिम चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) बनाया गया था. मीरा मुराटी जो आर्टिफिशयल एंटेलीजेंस के क्षेत्र में बड़े प्रोजेक्ट करवाने के लिए मशहूर रही हैं, वो कंपनी के साथ लगभग साढ़े छह साल के समय तक रहीं और उन्होंने कहा है कि वो अपने लिए ज्यादा समय निकालने और खुद के बारे में और अधिक जानने के लिए समय देना चाहती हैं.
मीरा मुराटी ने दिया कंपनी को धन्यवाद
चैटजीपीटी को कंपनी के लिए अहम बनाने और इसको आगे बढ़ाने के लिए मीरा मुराटी ने लिखा कि उनके कंपनी के साथ रहते हुए साढ़े छह साल काफी अच्छे रहे और उन्हें अभूतपूर्व विशेषाधिकार मिले. अगर कंपनी के बारे में कहूं तो मैं इसके लिए आभार व्यक्त करना चाहती हूं और इसकी शुरुआत मैं सैम और ग्रेग से करना चाहूंगी जिन्होंने मुझ पर इस टेक्निकल कंपनी में नेतृत्व के लिए भरोसा जताया और इतने सालों के लिए लगातार सपोर्ट किया.
मीरा मुराटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बारे में बताते हुए लिखा और कंपनी में बिताए अपने अच्छे समय के लिए साथ काम करने वाले सहकर्मियों का आभार जताया.
I shared the following note with the OpenAI team today. pic.twitter.com/nsZ4khI06P
— Mira Murati (@miramurati) September 25, 2024
उनके इस्तीफे के बाद सैम ऑल्टमैन ने उन्हीं की पोस्ट पर नीचे रिप्लाई में लिखा कि इस पोस्ट के जरिए वो मीरा को हर एक बात के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं. सैम ऑल्टमैन ने लिखा कि मीरा ओपनएआई के लिए कितनी जरूरी रही हैं, इसको शब्दों में बयान करना मुश्किल है. हमारे मिशन और हमारे लिए व्यक्तिगत रूप से मीरा के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं. हम कंपनी में हर सपोर्ट के लिए मीरा को थैंक्यू कहना चाहते हैं.
मीरा मुराटी का ये इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब कंपनी में दो और टेक्निकल अधिकारियों ने कंपनी छोड़ी है. मीरा मुराटी ने कंपनी के सभी साथियों को भी धन्यवाद दिया और कंपनी में मिले अवसरों के लिए थैंक्यू दिया.
ये भी पढ़ें
गोल्ड की महंगाई ने किया हैरान, आज फिर सोना-चांदी ने बिखेरी चमक, आपके शहर में क्या हैं रेट