Mobikwik IPO GMP: फिनटेक कंपनी मोबिक्विक के IPO का निवेशकों के बीच जलवा कायम है. 11 दिसंबर को खुले इस IPO को शुरुआती दो दिनों में ही 21.67 गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया था. 13 दिसंबर तक इसे  119.38 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसे 134.67 गुना रिटेल निवेशकों, 108.95 गुना गैर-संस्थागत निवेशकों और 119.50 गुना योग्य संस्थागत निवेशकों ने सब्सक्राइब किया.


572 करोड़ रुपये जुटाने की योजना


मोबिक्विक इस IPO के जरिए 572 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी कुल 2,05,01,792 नए शेयर जारी करेगी. आपको बता दें, इस IPO में ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है. यह एक मेनबोर्ड IPO है और इसे बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किया जाएगा. 16 दिसंबर को शेयरों का आवंटन होगा और 17 दिसंबर को डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर किए जाएंगे. कंपनी के शेयर 18 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे.


ग्रे मार्केट में जबरदस्त प्रीमियम


मोबिक्विक के IPO को ग्रे मार्केट में भी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. इनवेस्टर गेन डॉटकॉम के अनुसार, शनिवार, 14 दिसंबर को ग्रे मार्केट में इसके शेयर 165 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे, जो कि इश्यू प्राइस से 59.14% अधिक है. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि लिस्टिंग के दिन तक ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) और अधिक बढ़ सकता है.


निवेशकों के लिए सुनहरा मौका


IPO को मिल रहे जबरदस्त समर्थन और ग्रे मार्केट में इसके प्रीमियम को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि मोबिक्विक IPO निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. लिस्टिंग के दिन शेयरों में तेजी की उम्मीद की जा रही है, जिससे निवेशकों को शानदार रिटर्न मिलने की उम्मीद है.


क्या करती है मोबिक्विक


मोबिक्विक की स्थापना साल 2008 में हुई थी और यह एक क्रेडिट ऑफरिंग प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है. इस प्लेटफॉर्म को डिजिटल वॉलेट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. मोबिक्विक की मदद से आप अपने वॉलेट में पैसे डालकर या अपने बैंक खाते को इससे जोड़कर कई तरह के ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. यह प्लेटफॉर्म आपको पैसे भेजने और प्राप्त करने, मोबाइल रिचार्ज, बिजली और इंटरनेट-डीटीएच बिलों का भुगतान करने और ऑनलाइन शॉपिंग जैसी सुविधाएं प्रदान करता है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें: दुनिया के सबसे रईस परिवारों में अंबानी परिवार इस नंबर पर, भारत से एक और परिवार टॉप लिस्ट में शामिल