One MobiKwik IPO Listing Today: फिनटेक (Fintech) कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स के आईपीओ (One MobiKwik Systems IPO) की स्टॉक एक्सचेंज पर जोरदार लिस्टिंग हुई है. 279 रुपये के इश्यू प्राइस वाला स्टॉक करीब 59 फीसदी के उछाल के साथ 442 रुपये पर लिस्ट हुआ. लेकिन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयर में तेजी यही नहीं थमी बल्कि इसके बाद भी शेयर में खरीदारी के बाद मोबिक्विक सिस्टम्स का स्टॉक 88 फीसदी के उछाल के साथ 525 रुपये पर जा पहुंचा है. फिलहाल शेयर 81 फीसदी के उछाल के साथ 500 रुपये पर कारोबार कर रहा है.  


2936 करोड़ है मार्केट कैप 


मोबिक्विक सिस्टम्स का आईपीओ बीएसई (BSE) पर 60 फीसदी के उछाल के साथ 442.25 रुपये पर लिस्ट हुआ जबकि एनएसई (NSE) पर 59 फीसदी के उछाल के साथ 440 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इस शानदार लिस्टिंग के पास कंपनी का मार्केट कैप 2927 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. 


MobiKwik के निवेशकों की बल्ले-बल्ले


MobiKwik Systems IPO के शानदार सब्सक्रिप्शन के बाद से ही बंपर लिस्टिंग की उम्मीद की जा रही थी. MobiKwik Systems का आईपीओ 126 गुना सब्सक्राइब हुआ था जिसमें रिटेल कैटगरी (Retail Catogory) 142 गुना और संस्थागत निवेशकों (QIB) का कैटगरी 126 गुना सब्सकक्राइब हुआ था. कंपनी ने आईपीओ के जरिए बाजार से 572 करोड़ रुपये जुटाये हैं. MobiKwik Systems ने 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए 265 -279 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया था. क्या करती है मोबिक्विक


क्या करती है One MobiKwik


मोबिक्विक 2008 में बनी थी और ये एक क्रेडिट ऑफरिंग प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है जिसका इस्तेमाल डिजिटल वॉलेट के रूप में  किया जा सकता है. मोबिक्विक की मदद से आप अपने वॉलेट में पैसे डालकर या अपने बैंक खाते को इससे जोड़कर कई तरह के ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. यह प्लेटफॉर्म आपको पैसे भेजने और प्राप्त करने, मोबाइल रिचार्ज, बिजली और इंटरनेट-डीटीएच बिलों का भुगतान करने और ऑनलाइन शॉपिंग जैसी फैसिलिटी देता है. 


ये भी पढ़ें 


PM Kisan Samman Yojana: किसानों को मोदी सरकार देगी सौगात, संसदीय समिति ने पीएम किसान निधि को लेकर कर दी बड़ी सिफारिश