MobiKwik IPO Listing Today: जिन निवेशकों को फिनटेक (Fintech) कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स (One Mobikwik Systems) के शेयर्स अलॉट हुए उनका निवेश दो दिनों में ही डबल हो चुका है और ये एक मस्टीबैगर स्टॉक बन चुका है. स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के दूसरे दिन भी स्टॉक में शानदार तेजी देखने को मिली है. मोबिक्विक सिस्टम्स का शेयर अपने इश्यू प्राइस 279 रुपये से 117 फीसदी या 326 रुपये के उछाल के साथ 605 रुपये पर जा पहुंचा है. लिस्टिंग के पहले दिन स्टॉक 528 रुपये पर क्लोज हुआ था.
मोबिक्विक ने दिया 117 फीसदी का रिटर्न
वन मोबिक्विक सिस्टम्स का आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशक जिन्हें शेयर अलॉट हुए उनकी तो मानो लॉटरी निकल आई है. कंपनी ने 279 रुपये के इश्यू प्राइस पर बाजार से पैसे जुटाये थे. और स्टॉक लिस्टिंग के दूसरे दिन इश्यू प्राइस से डबल से ज्यादा ऊपर 605 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है. यानि आईपीओ में सफल निवेशकों का पैसा दो दिनों में दोगुना हो चुका है.
क्या करती है मोबिक्विक
मोबिक्विक देश की डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म्स में से एक है जिसके 161 मिलियन रजिस्टर्ड ऐप यूजर्स हैं जिसमें 60 मिलियन एनुअल ट्रांजैक्श करने वाले यूजर्स हैं. पेमेंट्स के मामले में देश का चौथा और वॉलेट सर्विसेज में देश की सबसे बड़ी प्लेटफॉर्म कंपनी है. डोलट कैपिटल ने वन मोबिक्विक सिस्टम्स को लेकर कवरेज रिपोर्ट भी जारी किया है.
ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को वन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. कंपनी ने इश्यू प्राइस से 79 फीसदी के ऊपर के लक्ष्य के लिए निवेशकों को शेयर को खऱीदने की सलाह दी थी. लेकिन मोबिक्विक का स्टॉक डोलट कैपिटल के टारगेट से भी ऊपर चला गया है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक भारत के डिजिटल पेमेंट्स और फाइनेंशियल ट्रेंड के साथ ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस के शानदार रहने के चलते मोबिक्विक के रेवेन्यू, EBITDA और मुनाफे में वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2026-27 के दौरान शानदार रहने वाला है.
MobiKwik Systems IPO को निवेशकों को हाथों हाथ लिया और आईपीओ 126 गुना सब्सक्राइब हुआ जिसमें रिटेल कैटगरी (Retail Catogory) 142 गुना और संस्थागत निवेशकों (QIB) का कैटगरी 126 गुना सब्सकक्राइब हुआ था. कंपनी ने आईपीओ के जरिए बाजार से 572 करोड़ रुपये जुटाये हैं. वन मोबिक्विक सिस्टम्स ने 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए 265 -279 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया था.
ये भी पढ़ें