MobiKwik, विशाल मेगा मार्ट, साई लाइफ साइंसेज भरेंगे शेयरहोल्डर्स का खजाना! जानिए इन IPO की लेटेस्ट GMP
IPO Listing Today: विशाल मेगा मार्ट, मोबिक्विक सिस्टम्स और साई लाइफ साइंसेज ने बीते शानदार सब्सक्रिप्शन के जरिए पिछले हफ्ते बाजार से 2.2 लाख करोड़ रुपये जुटाये लिए. आज तीनों की लिस्टिंग है.
IPO Listing Today: भारतीय शेयर बाजार के दोनों ही स्टॉक एक्सचेंजों पर आज सबसे बड़ा धमाल होने जा रहा है. तीन धमाकेदार आईपीओ विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड, वन मोबिक्विक सिस्टम्स और साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड की एक साथ लिस्टिंग होगी और इन तीनों ही आईपीओ में जिन निवेशकों को शेयर्स अलॉट हुए हैं उनकी तो आज बल्ले-बल्ले होने वाली है. क्योंकि इन आईपीओ की जो लेटेस्ट जीएमपी (GMP) है उससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि अलॉटमेंट पा चुके निवेशकों की छप्पड़फार कमाई होने वाली है.
क्या विशाल मेगा मार्ट लिस्टिंग पर करेगा धमाल?
सबसे पहले बात 8000 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने वाले विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड के सबसे बड़े आईपीओ (Vishal Mega Mart IPO ) की. विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ करीब 29 गुना सब्सक्राइब हुआ है. संस्थागत और गैर-संस्थागत निवेशकों का जोरदार समर्थन आईपीओ को मिला. 78 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर कंपनी ने पैसे जुटाये हैं. और ग्रे मार्केट की मानें तो विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ की लिस्टिंग 100 रुपये के करीब हो सकती है. यानि निवेशकों को 28 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
MobiKwik के शेयरहोल्डर्स की होगी बल्ले-बल्ले!
स्टॉक एक्सचेंज पर धमाकेदार लिस्टिंग MobiKwik Systems IPO की होने वाली है. इस आईपीओ की जीएमपी भी इस बात की तस्दीक कर रही है. MobiKwik Systems की बंपर लिस्टिंग संभव है. ग्रे मार्केट में MobiKwik का आईपीओ इश्यू प्राइस 279 रुपये से 58 फीसदी या 160 रुपये ऊपर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि स्टॉक 440 रुपये के करीब लिस्ट हो सकता है. MobiKwik Systems का आईपीओ 126 गुना सब्सक्राइब हुआ थ जिसमें रिटेल कैटगरी 142 गुना और संस्थागत निवेशकों का कैटगरी 126 गुना सब्सकक्राइब हुआ था. कंपनी ने आईपीओ के जरिए बाजार से 572 करोड़ रुपये जुटाये हैं.
साई लाइफ साइंसेज करेगी सरप्राइज!
साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ ( Sai Life Sciences Limited IPO) की बेहतर लिस्टिंग की उम्मीद है लेकिन इस आईपीओ का जीएमपी विशाल मेगा मार्ट और मोबिक्विक से कम है. साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड का जीएमपी 13 फीसदी या 72 रुपये ऊपर ट्रेड कर रहा है. यानि ये आईपीओ 621 रुपये के करीब लिस्ट हो सकता है. कंपनी ने 549 रुपये के इश्यू प्राइस पर बाजार से 3042 करोड़ रुपये जुटाये हैं. साई लाइफ साइंसेज का आईपीओ 10.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
ये भी पढ़ें