New Business Plan: देश में डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही मार्केट में स्मार्टफोन (Smartphone) और लैपटॉप (Laptop) की मांग भी बहुत तेजी से बढ़ी है. यह इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (Electronic Gadgets) हैं समय के साथ खराब भी होते रहते हैं. ऐसे में इन्हें सही करने के लिए स्किल्ड लेबर की आवश्यकता पड़ती है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद से लाखों लोगों की नौकरी चली गई है. ऐसे में अगर आप नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए हम रोजगार का शानदार आईडिया लेकर आए हैं. आप नौकरी करने के बजाय स्वरोजगार हो सकते हैं.
आप मोबाइल और लैपटॉप रिपेयर (Mobile and Laptop Repairing Business) करने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आजकल गांव से लेकर शहर तक हर जगह लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले लोगों की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर आपको पहले के लैपटॉप और मोबाइल रिपेयर करना आता है तो आप इसके जरिए हर महीने जबरदस्त कमाई कर सकते हैं. वहीं इसके अलावा आप इन दोनों चीजों को बनाने की ट्रेनिंग लेकर भी उसे रिपेयर करने का काम सीख सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस बिजनेस प्लान के डिटेल्स के बारे में बताते हैं-
इस तरह करें इस बिजनेस की शुरुआत
इस बिजनेस में आपको किसी प्रकार के निवेश की आवश्यकता नहीं हैं. आपके पास मोबाइल और लैपटॉप बनाने का स्किल होना चाहिए. आप इस गुण को सीखने के लिए मोबाइल और लैपटॉप रिपेयर के लिए आप इसकी ट्रेनिंग ले सकते हैं. इसके साथ ही आप किसी दुकान में भी दोनों को रिपेयर करने का गुण सीख सकते हैं. इसके बाद ही आप मोबाइल और लैपटॉप रिपेयरिंग सेंटर खोल सकते हैं.
कर सकते हैं इतनी कमाई
आप किसी कंपनी के साथ टाई अप करके हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं. केवल आपको 5 से 6 हजार रुपये का टूल खरीदना होगा. इसके बाद आप हर महीने 70 से 80 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. आप बाद में अपने मोबाइल और लैपटॉप रिपेयर करने की दुकान भी खोल सकते हैं.
ये भी पढ़ें-