आधार हमारे लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है. कई बार लोग आधार से अपना नंबर लिंक तो करा देते हैं लेकिन यह भूल जाते हैं कि उन्होंने कौन सा मोबाइल नंबर लिंक कराया है लेकिन इसका पता लगाना बहुत जरूरी है.
कैसे पता लगाए कि UIDAI के डेटाबेस में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है या नहीं
www.uidai.gov.in पर जाएं
- 'माई आधार' टैब में 'वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर' सेलेक्ट करें.
- आपके सिस्टम पर एक नया टैब खुलेगा. यहां अपना आधार नंबर डालना होगा. इसके साथ ही या तो मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी डालें, जिससे भी आप वेरिफाई करना चाहते हैं.
- कैप्चा कोड दर्ज करें 'सेंड ओटीपी' पर क्लिक करें.
- दर्ज किया गया मोबाइल नंबर UIDAI के रिकॉर्ड से मेल खाता है तो स्क्रीन पर मैसेज आएगा कि आपका दर्ज किया गया मोबाइल पहले से ही उसके रिकॉर्ड में वेरिफाइड है.
- अगर ऐसा नहीं है तो तो बताया जाएगा कि दर्ज किया गया मोबाइल नंबर रिकॉर्ड के साथ मैच नहीं करता है.
ऐसे करें मोबाइल नंबर अपडेट
- मोबाइल नंबर का अपडेशन ऑनलाइन नहीं होता है.
- दर्ज किया गया मोबाइल नंबर UIDAI के रिकॉर्ड से मैच नहीं करता है तो इसे अपडेट कराने के लिए आपको नजदीकी आधार केंद्र में जाना होगा.
- आधार केंद्र में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आपको 50 रुपये देने होंगे.
यह भी पढ़ें: