Airtel Prepaid Mobile Tariff Hike: मोबाइल रिचार्ज कराना हुआ महंगा, एयरटेल ने बढ़ाया प्रीपेड टैरिफ, अब दूसरी कंपनियों की बारी!
Airtel Prepaid Mobile Tariff: मोबाइल रिचार्ज करने के लिये आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने 20 से 25 फीसदी तक मोबाइल टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है.
Airtel Hikes Mobile Tariff: मोबाइल फोन रिचार्ज कराना अब महंगा हो गया है. मोबाइल पर बतियाने के साथ नेट सर्फिंग करने के लिये आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने 20 से 25 फीसदी तक मोबाइल टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है. 26 नवंबर से ये बढ़ोतरी लागू होगी.
इसी के साथ एयरटेल के 28 दिनों की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते प्रीपेड मोबाइल टैरिफ प्लान के पहले 79 रुपये चुकाने होते थे लेकिन टैरिफ बढ़ने के बाद आपको 99 रुपये चुकाने होंगे. वहीं 28 दिनों के वैलिडिटी वाले ही 149 रुपये के प्रीपेड प्लान अब आपको 179 रुपये देने होंगे.
वित्तीय सेहत सुधारने के लिये टैरिफ बढ़ा
भारती एयरटेल ने टैरिफ बढ़ाने का ऐलान करते हुये कहा है कि हमारा हमेशा से मानना रहा है कि Mobile Average Revenue Per User (ARPU) 200 रुपये होना चाहिये और आगे जाकर इसे 300 रुपये होना चाहिये. जिससे पूंजी निवेश पर बेहतर रिटर्न मिले और बिजनेस मॉ़डल के लिहाज से कंपनी की वित्तीय सेहत बेहतर रहे. हमारा ये भी मानना है कि Mobile Average Revenue Per User (ARPU) के इस स्तर पर होने से नेटवर्क और स्पेक्ट्रम में जरुरी निवेश उपलब्ध हो सकेगा. साथ ही भारती एयरटेल इसके जरिये देश में 5जी सेवा को शुरू करने में भी सक्षम होगी. यही वजह है कि मोबाइल टैरिफ को rebalancing करने की दिशा में ये एयरटेल का पहला कदम है.
कितना महंगा हुआ प्री पेड टैरिफ प्लान
एयरटेल के दूसरे Pre paid Plans पर नजर डालते हैं जिनका टैरिफ बढ़ाया गया है तो
- 219 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिये 265 रुपये चुकाने होंगे, जिसकी वैलिडिटी पीरियड 28 दिन है. इस प्लान के लिये 100 SMS प्रति दिन और 2 GB data प्रति दिन मिलता है.
- 249 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिये 299 रुपये चुकाने होंगे, जिसकी वैलिडिटी पीरियड 28 दिन है. इस प्लान के लिये 100 SMS प्रति दिन और 1.5 GB data प्रति दिन मिलता है.
- 298 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिये 359 रुपये चुकाने होंगे, जिसकी वैलिडिटी पीरियड 28 दिन है. इस प्लान के लिये 100 SMS प्रति दिन और 2 GB data प्रति दिन मिलता है.
- 399 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिये 479 रुपये चुकाने होंगे, जिसकी वैलिडिटी पीरियड 56 दिन है. इस प्लान के लिये 100 SMS प्रति दिन और 1.5 GB data प्रति दिन मिलता है.
- 449 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिये 549 रुपये चुकाने होंगे, जिसकी वैलिडिटी पीरियड 56 दिन है. इस प्लान के लिये 100 SMS प्रति दिन और 2 GB data प्रति दिन मिलता है.
- 379 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिये 455 रुपये चुकाने होंगे, जिसकी वैलिडिटी पीरियड 84 दिन है. इस प्लान के लिये 100 SMS प्रति दिन और 6 GB data मिलता है.
- 598 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिये 719 रुपये चुकाने होंगे, जिसकी वैलिडिटी पीरियड 84 दिन है. इस प्लान के लिये 100 SMS प्रति दिन और 1.5 GB data प्रति दिन मिलता है.
- 698 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिये 839 रुपये चुकाने होंगे, जिसकी वैलिडिटी पीरियड 84 दिन है. इस प्लान के लिये 100 SMS प्रति दिन और 2 GB data प्रति दिन मिलता है.
- 1498 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिये 1799 रुपये चुकाने होंगे, जिसकी वैलिडिटी पीरियड 365 दिन है. इस प्लान के लिये 100 SMS प्रति दिन और 24 GB data मिलता है.
- 2498 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिये 2999 रुपये चुकाने होंगे, जिसकी वैलिडिटी पीरियड 365 दिन है. इस प्लान के लिये 100 SMS प्रति दिन और 2 GB data प्रति दिन मिलता है.
Data Top-ups
- 3 GB का टॉप अप data प्लान लेने के लिये पहले 48 रुपये देने पड़ते थे लेकिन अब 58 रुपये देने होंगे.
- 12 GB का टॉप अप data प्लान लेने के लिये पहले 98 रुपये देने पड़ते थे लेकिन अब 118 रुपये देने होंगे.
- 50 GB का टॉप अप data प्लान लेने के लिये पहले 251 रुपये देने पड़ते थे लेकिन अब 301 रुपये देने होंगे.
दूसरे ऑपरेटर भी बढ़ायेंगे टैरिफ
भारती एयरटेल ने तो प्रीपेड मोबाइल टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. अब माना जा रहा है कि एयरटेल के नक्शे कदम पर चलते हुये रिलायंस जियो ( Reliance Jio और वोृडाफोन आईडिया ( Vodafone Idea) भी टैरिफ बढ़ा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें फटाफट कर लें चेक, सिर्फ एक SMS से घर बैठे हो जाएगा काम