RBI Board: केंद्र सरकार ने आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra), रवींद्र ढोलकिया (Ravindra Dholkia), वेणू श्रीनिवासन ( Venu Srinivasan)  और पकंज पटेल ( Pankaj Patel) को आरबीआई ( Reserve Bank Of India) के बोर्ड में शामिल किया है. इन नियुक्ति चार सालों के लिए की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली अप्पाइनमेंट्स कमिटी ऑफ कैबिनेट ( Appointments Committee Of Cabinet) ने इन नियुक्तियों पर अपनी मुहर लगाई है. इनकी नियुक्ति 14 जून यानि आज से ही प्रभावी हो गई है. 


फाइनैंशियल और बैंकिंग सेक्टर ( Banking Sector) की रेग्युलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ( Reserve Bank Of India)) के अफेयर्स को सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ( Central Board Of Directors) द्वारा संचालित किया जाता है जिसकी नियुक्ति रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट के तहत केंद्र सरकार द्वारा की जाती है.  


आपको बता दें आनंद महिंद्रा दिग्गज कंपनी महिंद्रा समूह ( Mahindra Group) के चेयरमैन हैं. ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा इसी समूह की कंपनी है. वेणू श्रीनिवासन टीवीएस मोटर और सुंदरम क्लेटन के अध्यक्ष एमेरिटस हैं. पकंज पटेल  Zydus Lifesciences के चेयरमैन हैं. रवींद्र ढोलकिया आईआईएम अहमदाबाद में प्रोफेसर रह चुके हैं और रिटायर हो चुके हैं. आपको बता दें आरबीआई के बोर्ड आर्थिक जगत, उद्योगजगत और अन्य क्षेत्रों के प्रतिविधियों को शामिल किया जाता है. 


ये भी पढ़ें 


LIC Dhan Rekha Plan: LIC की Dhan Rekha Plan में करें निवेश, कम रिस्क में मिलेगा मनी बैक का लाभ भी


Central Government Jobs: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले 10 लाख सरकारी नौकरी देने का PM Modi का वादा, जानिए कितने पद हैं खाली?