(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Finance Ministry : 2022-23 बजट पेश होने से पहले सरकार ने मंगाये नए मुख्य आर्थिक सलाहकार के लिये आवेदन
New CEA Vanacy: बजट ( General Budget) पेश किये जाने से पहले Krishnamurthy Subramanian की जगह नए मुख्य आर्थिक सलाहकार ( Chief Economic Advisor) की तलाश शुरु हो चुकी है.
Chief Economic Advisor Appointment : 2022-23 वित्त वर्ष के लिये आम बजट ( General Budget) पेश किये जाने से पहले नए मुख्य आर्थिक सलाहकार ( Chief Economic Advisor) की तलाश शुरु हो चुकी है. वित्त मंत्रालय ( Finance Ministry) ने नए मुख्य सलाहकार ( Chief Economic Advisor) की नियुक्ति के लिये आवेदन मंगाये हैं. इसके लिये अखबारों में विज्ञापन छपा है. दरअसल मौजूदा मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ( Krishnamurthy Subramanian) के तीन सालों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. सुब्रमण्यन ने 8 अक्टूबर को ऐलान किया था कि वह तीन साल के कार्यकाल के खत्म होने बाद विस्तार की मांग नहीं करेंगे और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद में पढ़ाने के लिये वापस जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह 2018 में केवल तीन साल सेवा करने के इरादे से इस पद पर आए थे। नए मुख्य आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति दिसंबर महीने से किये जाने की उम्मीद है.
नए CEA की नियक्ति के लिये तय पात्रता
सरकार ने नए मुख्य आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति के लिये जो पात्रता तय किया है उसके अनुसार, अर्थशास्त्र या फाइनैंस में मास्टर डिग्री ( Master Degree in Economics or Finance) होना आवश्यक है. डॉक्टरेट होना वांछनीय है लेकिन आवश्यक नहीं है, और पद के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष है. उम्मीदवार को आर्थिक अनुसंधान में कम से कम छह साल का अनुभव ( 6 years Experience) होना चाहिए, इसके साथ ही केंद्र या राज्य सरकारों, राज्य के स्वामित्व वाली संस्थाओं, भारतीय रिजर्व बैंक या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों या स्वायत्त निकायों में एक साल का प्रशासनिक अनुभव होना भी जरुरी है. यह पद सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ अकादमिक, अनुसंधान, नियामक निकायों और निजी वित्तीय संस्थानों के लोगों के लिए खुला है. आवेदन जमा करने का अंतिम दिन विज्ञापन के प्रकाशन से 15 दिनों तक रहेगा. सरकार ने विज्ञापन में साफ किया है कि सर्च कमेटी आवेदन करने वालों में से योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित कर सकती है.
सर्च कमेटी करेगी नए CEA की तलाश
कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम की चुनाव आरबीआई के पूर्व गवर्नर बिमल जालान की अध्यक्षता वाली सर्च कमेटी ने किया था. नए सीईए की तलाश एक महत्वपूर्ण समय पर हो रही है, जब कोरोना की दूसरी लहर के बाद बजट पेश किया जाना है. केंद्रीय बजट 2022-23 की तैयारी शुरू हो चुकी है. बजट से एक दिन पहले संसद में पेश किए जाने वाले 2021-22 के आर्थिक सर्वेक्षण का भी मसौदा तैयार किया जा रहा है. सुब्रमण्यम के बाहर जाने के बाद, प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल के नेतृत्व में आर्थिक सर्वेक्षण का मसौदा हो रहा. मोदी सरकार जब सत्ता में आई थी तब उसने अरविंद सुब्रमन्यन ( Arvind Subramanian) को मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया था. उनके इस्तीफे के बाद कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन को मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया था.
यह भी पढ़ें:
Personal Finance: कम उम्र में ही बनना चाहते हैं अमीर, ये फाइनेंस टिप्स आपके आएंगी बहुत काम