Diwali Gift To Farmers: किसानों को दिवाली तोहफा, रबी सीजन के लिए सरकार ने बढ़ाई MSP, जानिए कितना होगा फायदा
MSP Hike: सरकार का दावा कि रबी फसलों के एमएसपी में की गई बढ़ोतरी 2018-19 के आम बजट में उत्पादन लागत के डेढ़ गुना एमएसपी देने के घोषणा के अनुरूप है.
![Diwali Gift To Farmers: किसानों को दिवाली तोहफा, रबी सीजन के लिए सरकार ने बढ़ाई MSP, जानिए कितना होगा फायदा Modi Government Diwali Gift To Farmers CCEA Hikes MSP Of Rabi Crops For 2023-24 Rabi Season Diwali Gift To Farmers: किसानों को दिवाली तोहफा, रबी सीजन के लिए सरकार ने बढ़ाई MSP, जानिए कितना होगा फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/18/e53fcc4cd57d32a5f936337487aa119c1666084504515267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diwali Gift To Farmers: सोमवार 17 अक्टूबर, 2022 को मोदी सरकार ने किसानों के खाते में पीएम किसान योजना के पैसे ट्रांसफर किए और उसके अगले ही दिन सरकार ने किसानों को दिवाली से पहले एक और सौगात दी है. केंद्र की अगुवाई वाली मोदी सरकार ने 2023-24 के रबी सीजन के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मुल्य में बढ़ोतरी करने का एलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट के आर्थिक मामलों की कमिटी की बैठक में एमएसपी बढ़ाने पर मुहर लग गई है.
आने वाले रबी सीजन के लिए सरकार ने गेंहू की एमएसपी में 110 रुपये की बढ़ोतरी कर उसे 2015 रुपये से बढ़ाकर 2125 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. चना के एमएसपी में भी 110 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और इसे बढ़ाकर 5230 रुपये से बढ़ाकर 5335 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. सरकार ने सबसे ज्यादा मसूर की एमएसपी बढ़ाई है. मसूर के एमएसपी में 500 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. मसूर की एमएसपी 5500 रुपये से बढ़कर 6000 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. रेपसीड ( सफेद सरसों) और पीली सरसों की एमएसपी 400 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 5050 रुपये से बढ़ाकर 5450 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है. सैफ फ्लावर के एमएसपी में 209 रुपये का इजाफा किया गया है. सैफ फ्लावर की एमएसपी 5441 रुपये से बढ़कर 5650 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. बार्ली के एमएसपी को 100 रुपये बढ़ाया गया है और इसे 1635 रुपये से बढ़ाकर 1735 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.
सरकार का दावा कि रबी फसलों के एमएसपी में की गई बढ़ोतरी 2018-19 के आम बजट में उत्पादन लागत के डेढ़ गुना एमएसपी देने के घोषणा के अनुरूप है. सरकार का दावा है कि रेपसीड और सरसों पर 104 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. गेंहू पर 100 फीसदी, मसूल पर 85 फीसदी, 66 फीसदी चना पर, सैफ फ्लावर पर 50 फीसदी और बार्ली पर 60 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है.
कृषि ऑयल सीड्स और दालों के उत्पादन को बढ़ाने पर सरकार को लगातार फोकस रहा है और उसके बेहतर नतीजे भी देखने को मिले हैं. ऑयल सीड्स का उत्पादन 2014-15 में 27.51 मिलियन टन से बढ़ाकर 2021-22 में 37.70 मिलियन टन करने में सफलता मिली है. दालों के उत्पादन को भी बढ़ाने में कामयाबी हासिल हुई है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)