Pension Portal: देशभर के करोड़ों वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी! केंद्र सरकार ने लॉन्च किया Pensioners पोर्टल, मिलेंगी कई सुविधाएं
Pension Portal: इस पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए कार्मिक मंत्रालय के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस पोर्टल को डेवलप करने में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का अहम रोल रहा है.
Pension Portal: देशभर में करोड़ों वरिष्ठ नागरिक हैं जिन्हें हर महीने पेंशन मिलती है. ऐसे में केंद्र देशभर के करोड़ों पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए एक खास पेंशन पोर्टल (Pension Portal) लॉन्च किया है. इस पोर्टल को देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की मदद से बनाया गया है. इस पोर्टल को लॉन्च करने के पीछे सरकार का मकसद इज ऑफ लिविंग (Ease of Living) है.
इस पोर्टल की शुरुआत केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने की थी. इस मामले पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) ने इस पोर्टल की शुरुआत वरिष्ठ नागरिकों (Portal for Senior Citizen) की सुविधा के लिए किया है. आप www.ipension.nic.in पर जाकर अपनी पेंशन संबंधित सभी परेशानियों की निवारण कर सकते हैं.
लोगों को मिलेगी यह सुविधाएं
इस पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए कार्मिक मंत्रालय के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस पोर्टल को डेवलप करने में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का अहम रोल रहा है. इस पेंशन पोर्टल के जरिए करोड़ों पेंशनर्स को एकल खिड़की की सुविधा दी गई है. इस पोर्टल को 'भविष्य की का लिंक माना जा रहा है क्योंकि इसके जरिए नागरिकों को 'केंद्रीकृत पेंशन शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली' से संबंधित सभी जानकारी मिलेगी.
वहीं इस पोर्टल पर नागरिकों की मैकरी संबंधित जानकारी शेयर करने के लिए 'अनुभव' पोर्टल की शुरुआत की गई है. इसमें आप अपने काम से जुड़ी जानकारियों को साझा कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें आपको सरकार द्वारा पेंशनरों के लिए चलाई जा रही स्कीम के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
तीसरा सबसे अच्छा पोर्टल
इसके साथ ही मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भविष्य 9.0 पेंशन पोर्टल को देश का तीसरा सबसे बेहतरीन पोर्टल माना गया है. इस पोर्टल का चुनाव भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे बाकी सभी पोर्टल में से हुआ है. केंद्रीय मंत्री ने साल 2019-20, 2020-21, 2021-22 के लिए कुल 15 अवार्ड का वितरण किया इसमें भविष्य 9.0 को देश का तीसरा सबसे बेस्ट पोर्टल का अवॉर्ड मिला. ध्यान देने वाली बात ये है कि अनुभव पोर्टल की शुरुआत साल 2015 में की गई थी. इस पोर्टल के जरिए केंद्र सरकार ने रिटायर हो चुके कर्मचारियों को अपने अनुभव शेयर करने के लिए एक स्टेज प्रदान किया था.
ये भी पढ़ें-
Diwali Sale 2022: Flipkart के बिग दिवाली सेल में 23 अक्टूबर तक करें शॉपिंग! मोबाइल फोन, टीवी जैसे प्रोडक्ट्स पर मिल रही बंपर छूट