इकनॉमी में भारी गिरावट से चिंतित सरकार दूसरे राहत पैकेज के लिए तैयार?
सरकार के पास इकनॉमी की अब साफ तस्वीर है. लिहाजा वह यह भी तय कर सकती है कि राहत पैकेज किस तरह दिया जाए
मोदी सरकार इकनॉमी में भारी गिरावट के बाद दूसरे राहत पैकेज की तैयारी कर रही है. सरकार ने साढ़े तीन महीने पहले 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज का ऐलान किया था. लेकिन पहली तिमाही में जीडीपी में 23.9 फीसदी की भारी गिरावट के बाद सरकार को दूसरे पैकेज के लिए सोचने को मजबूर कर दिया है. उसका यह पैकेज छोटे दुकानदारों और वेतनभोगी लोगों को राहत मुहैया कराएगा.
पहले राहत पैकेज में 20 लाख करोड़ रुपये की मदद
मई के मध्य में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच किस्तों में 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर पैकेज का ऐलान किया था. ज्यादातर पैकेज लिक्विडिटी मदद के तौर पर दी जा रही है. अब जबकि पहली तिमाही में जीडीपी में इतनी भारी गिरावट आ गई है तो यह साफ संकेत है कि सरकार अब दूसरे पैकेज की तैयारी कर रही है क्योंकि जुलाई और अगस्त में जीडीपी में किसी बड़ी रिकवरी की उम्मीद नहीं दिख रही है.
राहत पैकेज तय करने के लिए पीएम लगातार कर रहे हैं बैठक
सरकार के पास इकनॉमी की अब साफ तस्वीर है. लिहाजा वह यह भी तय कर सकती है कि राहत पैकेज किस तरह दिया जाए. इसका वक्त और डिलीवरी मोड क्या होगा, यह भी वह तय कर पाएगी. सूत्रों के मुताबिक यह राहत पैकेज ऐसे लोगों के लिए होगा जो न तो बहुत ज्यादा गरीब हैं और न बहुत अमीर. यह पैकेज मिडिल क्लास और छोटे दुकानदारों से लिए हो सकता है.
इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी मंत्रालयों के अधिकारियों और मंत्रियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं. इसमें आर्थिक सलाहकार परिषद, नीति आयोग, मुख्य आर्थिक सलाहकार, वित मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. दस दिनों में दिए गए चार प्रजेंटेशन में 50 से ज्यादा अधिकारियों ने दूसरे राहत पैकेज के समर्थन में दलील दी.
जीडीपी में 23.9% की गिरावट चिंताजनक, नौकरशाही के लिए कदम उठाने का समय-रघुराम राजन
अगस्त में चीन का एक्सपोर्ट 9.5 फीसदी बढ़कर 235 अरब डॉलर पर, इंपोर्ट में आई गिरावट