Modi Government के 8 सालों में कई शेयर्स ने निवेशकों को बनाया करोड़पति! इन 5 स्टॉक्स ने दिया बंपर रिटर्न
Modi Government Tenure: मोदी सरकार ने पिछले 8 सालों में इकोनॉमी को लेकर कई बदलाव किए हैं. आइए आपको 5 शेयर्स के बारे में बताते हैं, जिसने मोदी सरकार के 8 सालों के दौरान शानदार रिटर्न दिया है-
Multibagger stocks: मोदी सरकार ने पिछले 8 सालों में इकोनॉमी के हिसाब से कई बड़े बदलाव किए हैं. इस दौरान गुड एंड सर्विसेज टैक्स (GST), इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, RERA, मेक इन इंडिया, वोकल फॉर लोकल समेत कई बड़े सुधार किए गए हैं, जिससे इकोनॉमी को रफ्तार मिली है. वहीं, शेयर बाजार में भी इस दौरान कई शेयरों नें निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.
आइए आपको उन 5 शेयर्स के बारे में बताते हैं, जिसने मोदी सरकार के 8 सालों के कार्यकाल के दौरान शानदार रिटर्न दिया है-
1] Tanla Platforms: तानला प्लेटफॉर्म एक टेक स्टॉक है. यह 6.60 रुपये के लेवल से बढ़कर 1357.90 के लेवल पर पहुंच गया है. इस अवधि में स्टॉक ने लगभग 20500 फीसदी का रिटर्न दिया है.
2] Balaji Amines: बालाजी एमाइंस मल्टीबैगर स्टॉक का प्राइस 49.50 से बढ़कर 2990 के लेवल पर पहुंच गया है. यह केमिकल कंपनी का शेयर है. इस अवधि में शेयर ने निवेशकों को 5,950 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस कंपनी को कोरोना के बाद चाइनीज केमिकल कंपनियों के बंद होने का सबसे ज्यादा फायदा मिला है.
3] Minda Industries: मिंडा इंडस्ट्रीज के शेयर ने पिछले 8 सालों में निवेशकों को करीब 5600 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माता कंपनी है. इसका शेयर प्राइस 16.50 से बढ़कर 937.80 के लेवल पर पहुंच गया है.
4] Navin Fluorine: नवीन फ्लोरीन एक केमिकल स्टॉक है. यह शेयर 82 रुपये के लेवल से बढ़कर 3895 के लेवल पर पहुंच गया है. इस अवधि में शेयर ने 4650 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी रेफ्रिजरेंट और फ्लोराइड का प्रोडक्शन करती है. इसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं.
5] Alkyl Amines Chemicals: यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 8 सालों में 78.50 के लेवल से बढ़कर 3036 के लेवल पर पहुंच गया है. इस अवधि में स्टॉक में लगभग 3800 फीसदी का इजाफा हुआ है. यह भी एक केमिकल स्टॉक है.
यह भी पढ़ें:
PIB Fact Check: MTNL यूजर्स को KYC एक्सपायर होने का मिल रहा है मैसेज? जानें वायरल मैसेज की सच्चाई