Modi Government to Launch Jan Samarth Portal: केंद्र की मोदी सरकार देश में डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) बहुत ज्यादा जोर दे रही है. सरकार की कोशिश है कि सभी सरकारी योजनाओं (Government Schemes) की लोगों की ज्यादा पहुंच के लिए हर योजना को ऑनलाइन (Online Portal) कर दिया जाए. इससे लोग बिना किसी परेशानी के योजना का लाभ उठा सकें.
ऐसे में सरकारी योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने और अलग-अलग पोर्टल पर लॉगइन के झंझट को खत्म करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने एक कॉमन पोर्टल (Common Portal for Government Scheme) शुरू करने का फैसला किया है. इस पोर्टल का नाम है 'जन समर्थ' (Jan Samarth Portal). इस पोर्टल के जरिए आप अलग-अलग सरकारी योजना का लाभ उठा पाएंगे.
पहले चरण में 15 योजनाओं को किया जाएगा शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार पहले चरण में 'जन समर्थ पोर्टल' (Jan Samarth Portal) के जरिए सरकार करीब 15 सरकारी योजनाओं को शामिल करने पर विचार कर रही है. इसमें ज्यादातर सरकारी योजनाएं कर्ज से जुड़ी हुई है. इसके साथ ही सरकार को यह कोशिश है कि वह Minimum Government Maximum Governance के तर्ज पर काम करें. आपको बता दें कि केंद्र सरकार की कई अलग-अलग मंत्रालय को मिलकर काम करना होगा.
पोर्टल के जरिए सभी योजना का लाभ मिलेगा एक प्लेटफॉर्म पर
सरकार इस पोर्टल के जरिए सभी सरकारी योजनाओं को एर पोर्टल पर लाना चाहती है. इससे लाभार्थियों के लिए पोर्टल पर पहुंच आसान हो जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पोर्टल का फिलहाल पायलट टेस्टिंग चल रहा है. इसकी सफलता के बाद यह आम लोगों के लिए उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें-