(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Insurance Scheme: सरकार दे रही है 330 रुपये सालाना पर 2 लाख का बीमा, आपने लिया इस स्कीम का फायदा?
Modi Govt Insurance Scheme: क्या आप जानते हैं कि केंद्र सरकार की एक ऐसी इंश्योरेंस स्कीम भी है जिसमें रोजाना 1 रुपए से भी कम के निवेश पर सालाना 2 लाख रुपये के बीमा का फायदा कमाया जा सकता है.
Modi Govt Insurance Scheme: 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसी बीमा योजना की शुरुआत की थी जिसमें साल में सिर्फ 330 रुपये के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिल जाता है. इस स्कीम का नाम है- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना. इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्या है इस योजना की खासियत और इसका लाभ कैसे लिया जा सकता है?
इन्हें मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के लिए हर साल प्रीमियम सिर्फ 330 रुपये है. यह योजना 18 -50 साल की उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है. जीवन ज्योति बीमा पॉलिसी की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है. इस टर्म प्लान को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है. इसमें अश्योर्ड अमाउंट या कहा जाए कि बीमा की रकम, 2,00,000 रुपये है
योजना की खासियत
मोदी सरकार ने देश के हर आदमी तक जीवन बीमा का लाभ पहुंचाने के लिए 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) शुरू की थी. PMJJBY में बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है.
इस पॉलिसी को लेना बहुत आसान है और यही इसी सबसे अच्छी बात है. किसी भी बैंक की शाखा में जाकर या आप घर बैठे अपने बैंक के नेट बैंकिंग के माध्यम से इस स्कीम के तहत बीमा करवा सकते हैं. आप इस स्कीम के पोर्टल पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. सालाना प्रीमियम सिर्फ 330 रुपये है जो हर साल मई के महीने में ग्राहक के बचत खाते से ऑटो-डेबिट (Auto Debit) किया जाएगा.
ऐसे मिलेगा फायदा
हालांकि यदि इस बीमा योजना में शामिल होने के 45 दिन के भीतर बीमाधारक की सामान्य मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को बीमा का लाभ नहीं मिलेगा. ये लाभ 45 दिनों के बाद मिलेगा. वहीं यदि मौत दुर्घटना से होती है तो बीमा कवर का फायदा तत्काल मिलेगा. इस तरह दुर्घटना से होने वाली मौत के मामले में पहले दिन से ही बीमा कवर मिल जाता है.
एक तरह से PMJJY मोदी सरकार का एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है. टर्म प्लान का मतलब यह होता है कि बीमा पॉलिसी के दौरान पॉलिसीधारक की मौत होने पर ही बीमा कंपनी इंश्योरेंस की रकम का भुगतान करती है. अगर पॉलिसीधारक जीवन ज्योति बीमा योजना का समय पूरा होने के बाद भी ठीक-ठाक रहता है तो उसे कोई भी लाभ नहीं मिलता.
ये भी पढ़ें
Forex Reserves: इस हफ्ते भी विदेशी निवेशकों ने बाजार से निकाला पैसा, गोल्ड रिजर्व में हुआ इजाफा