नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की एक ऐसी स्कीम है, जिसके जरिए आप हर माह घर बैठे पांच हजार रुपये पा सकते हैं. यदि आप की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है तो आपको अपनी फ्यूचर प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए. आज हम आपको फ्यूचर प्लानिंग से जुड़ी एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए. दरअसल, मोदी सरकार की एक ऐसी स्कीम (Modi Government Scheme) है, जिसमें मामूली पैसे का निवेश करके 60 साल की उम्र के बाद हर महीने आपको 5 हजार रुपये घर बैठे मिलते रहेंगे. मतलब आपको सालाना 60 हजार रुपये घर बैठे प्राप्त होते रहेंगे.
अटल पेंशन योजना
मोदी सरकार की इस पेंशन स्कीम है का नाम है अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana). ये स्कीम कम पैसा कमाने वाले लोगों के लिए है. ये स्कीम तय इनकम की गारंटी प्रदान करती है. 18 वर्ष की उम्र का कोई भी व्यक्ति जो इस देश का नागरिक है, वह इस स्कीम से जुड़ सकता है. इसके तहत एक खाता खुलवाना अनिवार्य है, जिसमें हर महीने, तिमाही या छमाही निवेश की सुविधा दी जाती है. इस योजना में 60 हजार रुपये सालाना या फिर 5 हजार रुपये महीना पेंशन की गारंटी है.
18 साल की उम्र से करें निवेश
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में 18 साल की उम्र पूरी करने के बाद जुड़ने का काफी लाभ है. यदि आप स्कीम से 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपये जमा करने होंगे. मतलब साल भर में आपको 2520 रुपये जमा कराने होंगे. आपको 210 रुपये 60 साल की उम्र तक हर महीने जमा कराने होंगे. 60 की उम्र के बाद आपके हर महीने अकाउंट में 5 हजार रुपये आते रहेंगे. ये पैसे 60 साल के बाद जबतक आप जीवित रहेंगे आपके अकाउंट में आते रहेंगे.
5 हजार रुपये महीना कैसे मिलेगा?
यदि आप 18 की उम्र में तिमाही प्लान से जुड़ते हैं, तो इसमें आपको कुल निवेश 1.05 लाख रुपये जमा करने होंगे. अगर आप तिमाही प्लान के लिए 35 की उम्र में जुड़ते हैं, तो हर तीन महीने में आपको 2688 रुपये जमा कराने होंगे. आपको कुल 2.68 लाख रुपये जमा करने होंगे. यानी इस पेंशन प्लान के लिए आपको 1.63 लाख रुपये अधिक जमा करने होंगे. जिसके बाद पूरी जिंदगी आपके अकाउंट में 60 हजार रुपए सालाना या फिर पांच हजार रुपए महीना आते रहेंगे.
ये भी पढ़ें:
ICICI बैंक को पीएम-केयर्स फंड के लिए रकम इकट्ठा करने की मंजूरी मिली
शेयर बाजार में हरियालीः सेंसेक्स 30 हजार के ऊपर, निफ्टी 8800 के पास जाकर हुआ बंद