CPSE Stocks Turns Multibagger: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज के इंडेक्स (CPSE Indices) ने पिछले तीन सालों में ऐसा कमाल का प्रदर्शन किया है कि इस इंडेक्स ने रिटर्न देने के मामले में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी को भी पीछे छोड़ दिया है. पिछले तीन सालों में स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैपटलाइजेशन में 3.61 गुना उछाल आया है और ये 12.10 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 43.65 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. 


CPSE के प्रदर्शन में जोरदार सुधार 


वित्त मंत्रालय (Ministry Of Finance) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट किया है जिसमें मंत्रालय ने बताया कि, दीपम यानी डिपार्टमेंट ऑफ इंवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) की ओर से सरकारी कंपनियों के प्रदर्शन में सुधार सुनिश्चित करने, कैपिटल एक्सपेंडिचर में जोरदार उछाल और निवेशकों के लिए भरोसे के आधार पर एसेट क्रिएट करने के चलते सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज ने अपने निवेशकों को जोरदार वैल्यू बनाकर दिया है. 


3 सालों में 3.61 गुना बढ़ गया मार्केट कैप 


इस पोस्ट के मुताबिक सेंसेक्स (Sensex) ने जहां तीन सालों में 38.68 फीसदी का रिटर्न दिया है वहीं बीएसई सीपीएसई (BSE CPSE) ने इस अवधि में 157.22 फीसदी का रिटर्न दिया है. निफ्टी ने तीन सालों में 40.72 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि एसएसई सीपीएसई (NSE CPSE) ने 185.79 फीसदी का रिटर्न दिया है. सीपीएसई की इंडेक्सों (CPSE Indices) ने पिछले तीन सालों 7 अक्टूबर 2021 से लेकर 7 अक्टूबर 2024 के दौरान स्टॉक मार्केट (Stock Market) में बेंचमार्क इंडेक्स (Benchmark Indices) के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. इस अवधि के दौरान लिस्टेड सरकारी कंपनियों का मार्केट कैप पिछले तीन सालों 31 नार्च 2021 से 11 अक्टूबर 2024 के दौरान 3.61 गुना बढ़ोतरी के साथ 12.10 लाख करोड़ रुपये से 43.65 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.   






CPSE ने दिया 63,749 करोड़ रुपये डिविडेंड 


स्टॉक मार्केट में लिस्टेड सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज के शेयरों ने ना केवल शेयरधारकों को जोरदार रिटर्न दिया है बल्कि इन कंपनियों ने डिविडेंड ने भी सरकार और निवेशकों के झोली को भर दिया. 2021-22 में सरकारी कंपनियों ने 39,750 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया था वो 2023-24 में बढ़कर 63,749 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. 






PM Modi ने दी PSU स्टॉक्स में निवेश की सलाह 


स्टॉक मार्केट में कई ऐसे स्टॉक्स हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न से लेकर जमकर कमाई कराया है. लेकिन इस अवधि में सरकारी कंपनियों के शेयर्स बाजार के सबसे बड़े मल्टीबैगर साबित हुए हैं. अगस्त 2023 में लोकसभा में विश्वासमत पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशकों से सरकारी कंपनियों में निवेश की सलाह दी थी और उसके बाद रेलवे से लेकर बैंकिंग डिफेंस और पावर स्टॉक्स में जोरदार उछाल देखने को मिला है.   


ये भी पढ़ें 


Elcid Investments: एक हफ्ते में स्टॉक ने लगा दी 3.53 रुपये से 3.32 लाख रुपये तक की छलांग, अब कंपनी ने RBI के पास लगा दिया ये आवेदन